यमुना नदी में डूबते लोगों की जान बचाने वाले गोताखोर, अब खुद के लिए सरकार से लगा रहे गुहार

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:10 PM IST

दिल्ली में यमुना के गोताखोर लगा रहे सरकार से गुहार

यमुना नदी के आसपास कई गोताखोर रहते हैं. वे नदी में डूब रहे लोगों को बचाने का काम करते हैं. जब भी फ्लड विभाग की तरफ से उन्हें बुलाया जाता है, वे बिना किसी परवाह के वहां पहुंच जाते हैं. लेकिन अब उनके ही जीवन पर संकट आ पड़ी है. इनका कहना है कि उनका जीवन यापन मुश्किल हो गया है. सरकार की तरफ से कोई मेहनताना नहीं मिलती. वे नियमित करने की मांग भी कर रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक की खबर

नई दिल्ली. राजधानी के गोताखोर अब जीवन-यापन के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार यहां के बेरोजगार गौतखोरों को स्थाई रोजगार दें, ताकि लोगों की जान बचाने के साथ-साथ उनका भी घर खर्च चलता रहे. गोताखोरों का कहना है कि सरकार ने आज तक उनके लिए कोई स्थाई समाधान नहीं किया है. उनका जीवन दूसरों की दया पर आश्रित है, जो भी उन्हें श्रद्धा से देता है उसी पर निर्भर रहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए यमुना किनारे रहने वाले गौताखोरों ने अपना दर्द बयां किया. सत्तार नामक गोताखोर ने कहा कि वह पिछले कई सालों से यमुना में डूबते लोगों की जान बचा रहे हैं और इसमें उन्हें खुद के डूब जाने का भी खतरा होता है. सरकारी तौर पर उन्हें किसी प्रकार की मदद भी नही मिलती. फ्लड विभाग द्वारा 24 घंटे में कभी भी सूचना आ जाती है कि यमुना में कोई डूब रहा है या कोई डेडबॉडी तैरती हुई आ रही है और उसे बाहर निकलना है. इसमें इनकी जान भी आफत में पड़ जाती है और खुद के डूबने के भी खतरा होता है. उसके बाद भी सरकार की ओर से इनके लिए कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है.

दिल्ली में यमुना के गोताखोर लगा रहे सरकार से गुहार
यमुना किनारे रहने वाले गोताखोर बड़ी संख्या में यमुना के आस-पास ही रहते हैं. दशकों बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार ने या फ्लड विभाग ने इन गोताखोरों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है. खासकर जब यमुना में पानी ओवरफ्लो होता है और निचले इलाकों में बाढ़ आती है तो उस समय इन्हें खासतौर पर यमुना किनारे तैनात किया जाता है, ताकि होने वाले हादसों में जरूरतमंदों को बचाया जा सके. ज्यादातर गोताखोर इंसानियत के नाते अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करते हैं. इसके लिए भी वह अपनी सुरक्षा का सामान भी खुद ही लाते हैं. दिल्ली सरकार के विभाग द्वारा इन्हें किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए जाते.
दिल्ली में यमुना के गोताखोर लगा रहे सरकार से गुहार
दिल्ली में यमुना के गोताखोर लगा रहे सरकार से गुहार

ये भी पढ़ेंः जेएनयू में हॉस्टल की कमी और सुरक्षा की समस्या से सब परेशान : एबीवीपी

इन गोताखोरों की मांग है कि सरकार इन गरीब और मजबूर गोताखोरों पर भी ध्यान दें. इन्हें भी नियमित तौर पर काम दिया जाए, उसे भी मेहनताना मिले. जो काम ये इंसानियत के नाते कर रहे हैं उससे जीवन चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. यदि सरकारी तौर पर इन्हें काम मिलेगा तो घर खर्च भी चलेगा और दूसरों की ओर देखना भी नहीं पड़ेगा. अब सरकार कब तक इन गोताखोरों के स्थाई समाधान करती है, इसका भी इन्हें भी इंतजार है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.