दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, नेपाल-बांग्लादेश में बेचता था चोरी का मोबाइल

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:20 PM IST

delhi crime update news

दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस (delhi crime branch) ने चोरी एवं झपटमारी के मोबाइल खरीदने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 66 मोबाइल बरामद किया गया है. मोबाइल को वह नेपाल और बांग्लादेश (Nepal-Bangladesh) में बेचता था.

नई दिल्ली : चोरी एवं झपटमारी के मोबाइल खरीदने वाले एक शख्स को क्राइम ब्रांच (delhi crime branch) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से 66 मोबाइल बरामद किए हैं. वह चोरी के मोबाइल को नेपाल और बांग्लादेश (Nepal-Bangladesh) में बेचता था. एक मोबाइल पर वह 400 से 500 रुपये तक की कमाई करता था. अभी तक वह सैकड़ों चोरी के मोबाइल बेच चुका था.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों अनिल कुमार और कुलदीप को गिरफ्तार कर 297 मोबाइल बरामद किए थे. पूछताछ में उन्होंने बताया था कि कृष्ण को वह मोबाइल बेचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी रमेश लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवराज बिष्ट की टीम काम कर रही थी. पुलिस टीम ने कई जगहों से उसके बारे में जानकारी हासिल की. उन्हें पता चला कि वह करोल बाग इलाके में चोरी एवं झपटमारी के मोबाइल लेने आएगा. पुलिस ने करोल बाग इलाके में जाल बिछाया.

पुलिस टीम ने करोल बाग इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी एवं झपटमारी के 66 मोबाइल बरामद हुए. उसने आनंद पर्वत में एक किराए की दुकान में यह मोबाइल रखे हुए थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह मोबाइल उसने बिट्टू और हिमांशु से खरीदे थे. वह चोरी के मोबाइल और लैपटॉप खरीदकर उन्हें नेपाल और बांगलादेश भेजकर बेच देता था. इस काम मे लक्की और मोनू उसकी मदद करते थे. वह एक मोबाइल पर 400 से 500 रुपये का मुनाफा कमाता था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया, पांच मोबाइल बरामद बरामद

वर्ष 2013 में उसे मोबाइल चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह चोरी के मोबाइल खरीदने लगा. कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद वह अनिल से मोबाइल खरीद रहा था. उसने पुलिस को बताया कि कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद वह 200 से ज्यादा चोरी के मोबाइल खरीद चुका है. उसे गुड्डू ने मोनू और लक्की से मिलवाया जो नेपाल और बांग्लादेश में बेचते थे. वहीं हिमांशु और बिट्टू चोरी के मोबाइल उसे बेचते थे. वह आनंद पर्वत में किराए की दुकान में उसे मोबाइल बेचने आते थे. वह पुराने मोबाइल का कवर बदलकर उसे नया बना देता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.