दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली में नहीं चलेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, यह यूपी नहीं है

author img

By

Published : May 11, 2022, 1:21 PM IST

meher chand market

दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर दिल्ली नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिल्ली नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और एंड्रयूज गंज वार्ड से निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि ये यूपी नहीं है ये दिल्ली है यहां बुलडोजर पॉलिटिक्स नहीं चलेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर दिल्ली नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिल्ली नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी में स्थित मेहरचंद मार्केट में भी दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जानी है.

वहीं निगम का बुलडोजर अभी तक चिन्हित जगह पर पहुंचा नहीं है. लेकिन इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और एंड्रयूज गंज वार्ड से निगम पार्षद अभिषेक दत्त मौके पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "कोई बुलडोजर यहां पर नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए बीजेपी के बुलडोजर के षड्यंत्र को कांग्रेस बिल्कुल भी चलने नहीं देगी."

दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा मेहरचंद मार्केट में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि "बीजेपी को गरीब की झुग्गी दिखती है. अमीरों के महल नहीं दिखाई देते हैं. बड़े-बड़े फार्म हाउस जो अवैध हैं वह नहीं दिखते हैं." उन्होंने कहा कि "आदेश गुप्ता के घर के सामने जो अतिक्रमण है वह कब हटेगा." साथ ही कहा कि "मेहरचंद मार्केट में न बुलडोजर आएगा और न ही बुलडोजर चलने दिया जाएगा." इसके अलावा उन्होंने कहा कि "दिल्ली में बुलडोजर पॉलिटिक्स नहीं चलेगी यह यूपी नहीं है दिल्ली है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.