आदेश गुप्ता बोले- जिस लड़ाई की शुरुआत केजरीवाल ने की अंत करेगी बीजेपी

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:52 PM IST

delhi update news

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस लड़ाई की शुरुआत केजरीवाल ने की है उस लड़ाई का अंत बीजेपी करेगी. बीजेपी का कार्यकर्ता डरने और झुकने वाला नहीं है. वह लगातार लड़ता रहेगा. 5000 साल पहले हुई महाभारत की लड़ाई दोबारा इंद्रप्रस्थ दिल्ली में शुरू हो गई है. इसका पहला अंत कुरुक्षेत्र में हुआ है.

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजित की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया जिसमें सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जमकर हमला किया. आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ना जेल जाने से डरता है ना संघर्ष से डरता है, ना ही धमकियों से डरता है.

आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा का प्रदेश कार्यालय में आने पर स्वागत है. माननीय अदालत का उनके द्वारा दिए गए निर्णय को लेकर में धन्यवाद करता हूं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कभी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने समय रहते हमारा मार्गदर्शन किया. साथ ही दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता न जेल जाने से डरता है न संघर्ष से डरता है, न ही धमकियों से डरता है. जिस लड़ाई की शुरुआत जिस झूठ की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ दिल्ली की धरती पर की है वह महाभारत की लड़ाई जो 5000 साल पहले हुई थी. वह आज एक बार फिर शुरू हो गई है, जिसका पहला अंत कुरुक्षेत्र में हुआ है.

बग्गा को लेकर दिल्ली बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर हमला

आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं खासतौर पर गृह मंत्री अमित शाह का जिन्होंने कृष्ण की भूमिका अदा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस राजनीति को बदलने आए थे. वह खुद राजनीति में बदल गए हैं. राजनीति ने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के चेहरे को बदले बल्कि उनके चरित्र को भी बदल दिया है. कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में पहचान करनी हो तो उसे पैसा और ताकत दे दीजिए. इसके बाद उसकी असलियत सबके सामने आ जाती है. आज अरविंद केजरीवाल की असलियत सबके सामने आ गई है. उन्होंने पंजाब की पुलिस का दुरुपयोग किया है. तजिंदर पाल सिंह बग्गा के साथ आज न सिर्फ से पूरा देश खड़ा है बल्कि पूरी पार्टी भी खड़ी है. इस लड़ाई की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की है लेकिन इसका अंत भारतीय जनता पार्टी करेगी.

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि 100 जूते भी खाए और 100 प्याज भी खाए की कहावत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिल्कुल सही बैठती है. पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया उसके बाद यह साबित होता है कि देश कानून से चलता है, संविधान से चलता है. अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद अपने आप को कानून से ऊपर समझने लगे हैं. अरविंद केजरीवाल अपने आप को पंजाब जीतने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से ऊपर समझने लगे थे. आज उनके दम ओर घमंड को भारत के उच्च न्यायालय ने तोड़ने का काम किया है. जिस तरह से नाजायज तरीके से मेरी किडनैपिंग पंजाब पुलिस के द्वारा करवाई गई, मेरा दोष क्या था मेरा दोष सिर्फ यही था कि मैं लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा था. कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कब करोगे, कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाने वाले अरविंद केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं से माफी कब मांगेंगे. पंजाब में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. देश तोड़ने के नारे लगाने वाले खालिस्तानी नारे लगाने वाले को सजा कब दोगे. यह सवाल मेरे द्वारा पूछे जाते थे. यह सवाल पूछने पर मुझे इस तरह से गिरफ्तार करवाया गया जैसे किसी आतंकवादी को गिरफ्तार करवाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी भी डरने वाला नहीं है.आप चाहे एक नहीं 1000 FIR मेरे ऊपर कर दो, मैं सवाल पूछता रहूंगा.

delhi update news in hindi
बग्गा को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें : दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली में नहीं चलेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, यह यूपी नहीं है

बग्गा ने कहा कि पंजाब पुलिस के द्वारा मेरी गिरफ्तारी का जो वीडियो रिलीज किया है. उसमें ऑडियो नहीं है मैं चाहूंगा कि उसका ऑडियो भी रिलीज किया जाए. गिरफ्तारी के समय लेडी ऑफिसर ने अपने साथियों को कहा था कि इसको दस्तार बांध लेने दो. लेकिन उन लोगों ने कहा कि अब इसकी दस्तार तो पंजाब जा कर सजायेंगे. पंजाब पुलिस के लोगों का इसमें कोई दोष नहीं है. क्योंकि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस तरह के इंस्ट्रक्शंस थे कि पंजाब पुलिस के लोगों ने खुद मुझे कहा कि अगर आप केजरीवाल के खिलाफ बोलना बंद कर देते तो आप के खिलाफ सारे मामले बंद हो जाएंगे. हम मजबूर हैं हम केजरीवाल के इशारे पर सब कुछ कर रहे हैं हम छोटे मोटे ऑफिसर है.

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब से जो लोग बग्गा को गिरफ्तार करने आए थे और अपने आप को पुलिस अधिकारी और पंजाब पुलिस बता रहे थे. वह सभी चोरी की गाड़ी में आए थे. जिसकी डिटेल भी अगले कुछ दिनों में दे दी जाएगी. पंजाब में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं खुफिया तंत्र के दफ्तर में जिस तरह से ग्रेनेड से हमला किया गया, वह दर्शाता है कि पंजाब की सरकार पूरी तरीके से फेल है. आज वह पंजाब में ड्रग तस्करों और खालिस्तानियों के साथ खड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.