अमानतुल्लाह खान ने पद का दुरुपयोग कर फतेहपुरी मस्जिद में स्थित स्कूल को बंद करवाया : BJP

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:29 PM IST

delhi news in hindi

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी खींचतान के चलते पारा गरमाया हुआ है. इस बीच आदेश गुप्ता ने अमानतुल्लाह खान (amanatullah khan) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तुरंत प्रभाव से उनको बर्खास्त करे. delhi bjp attacks on arvind kejriwal

नई दिल्ली : दिल्ली में अमानतुल्लाह खान (amanatullah khan) की गिरफ्तारी के बाद मामला गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अमानतुल्लाह खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर फतेहपुरी मस्जिद में स्थित प्राइमरी स्कूल (Primary School in Fatehpuri Masjid) को बंद कराकर वहां 11 दुकानें खोलकर भ्रष्टाचार किया है. सभी दुकानें अपने जानकार और रिश्तेदारों को लाखों रुपए में दी हैं. जबकि, फतेहपुरी मस्जिद में स्थिति है. स्कूल पिछले कई सालों से यहां पर चल रहा था. इस स्कूल को बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों के अंदर भी काफी गुस्सा है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से एसीबी की जांच में आप विधायक के घर से बड़ी संख्या में नकदी और कारतूस बरामद हुए हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री को तुरंत उनको बर्खास्त करना चाहिए. अमानुल्लाह के घर पर बड़ी संख्या में कैश और जिंदा कारतूस मिले हैं. खान के करीबियों के घर भी अवैध हथियार और नकदी मिली है. साथ ही एक लाल डायरी भी मिली है. जिसके तार सीधे तौर पर हवाला कारोबार से जुड़ते हैं.

डायरी में अमानतुल्लाह खान के नाम का भी जिक्र है. इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने के आसार भी हैं. गुप्ता ने कहा कि खान के संबंध अंडरवर्ल्ड और आतंकवादियों से भी हो सकते हैं. इस मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें : अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में शाहीन बाग और जामिया मार्केट बंद

अरविंद केजरीवाल के बयान पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कुछ भी बयान दे सकते हैं. उनकी आस्था न तो देश के संविधान पर है और न ही न्यायिक व्यवस्था पर है. दुर्गेश पाठक को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का नोटिस दिए जाने को लेकर मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर जब सवाल पूछा गया तो आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव को आते देख पूरी तरीके से चुनाव के लिए तैयार हो जाती है और हर एक चीज को चुनाव से जोड़कर देखती है. जो गलत है. एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले की जांच हो रही है, जो भी व्यक्ति दोषी है उससे पूछताछ की जाएगी. अब यह खबर भी सामने आया कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी निजी तौर पर शराब के ठेकों का हिस्सेदार बनाया गया था, जिसकी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, खान के घर मिले 24 लाख कैश और साथी के पास पिस्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.