News Today: आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:16 AM IST

DELHI BIG NEWS TODAY 26 SEPTEMBER 2021

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

अमेरिका दौरे के बाद भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, आज करेंगे मन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चार दिवसीय अपनी अमेरिका यात्रा के बाद वे आज सुबह 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे बीजेपी के किसान कल्याण मिशन को संबोधित करेंगे

बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. ये आयोजन 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृंदावन योजना शहीद पथ के पास किया जाएगा.

नक्सल समस्या पर गृह मंत्री अमित शाह की आज अहम बैठक, 10 राज्य के सीएम होंगे शामिल

10 राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद पर होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने जा रही है.


आज से सीएम पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे

करनाल में आज सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे.

पानीपत में आज किसानों की बड़ी महापंचायत

पानीपत की अनाज मंडी में आज किसानों की महापंचायत होगी. इस दौरान 27 सितम्बर को किसानों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

पंजाब में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा. मंत्रियों को आज शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी.

आज राजस्थान दाैरे पर जाएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राजस्थान यात्रा पर आज जैसलमेर पहुंचेंगे. सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है.

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एयरफोर्स डल झील के ऊपर एयर शो करेगी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज इंडियन एयरफोर्स डल झील के ऊपर एयर शो करेगी. शनिवार को रिहर्सल के दौरान चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. आज उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम का एसकेआईसीसी से शुभारंभ करेंगे. डल इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • आज श्रीनगर में डल झील के ऊपर एअर शो करेगी वायुसेना

भारतीय वायुसेना 26 सितंबर को एक एअर शो करेगी, जिसमें स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा और सूर्यकिरण एरोबैटिक तथा डिस्प्ले टीम प्रसिद्ध डल झील के ऊपर अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 26 September 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.