दिल्ली बाबू जगजीवन राम अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप, 14 साल के बच्चे की हुई मौत

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 1:03 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) के डाक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगा है. 14 साल के पंकज की ईलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार का कहना है कि डॉक्टर के गलत तरीके का इंजेक्शन लगाने से उसकी जान गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही कोई नई बात नहीं है. दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में लापरवाही की कई हदें पार कर दी गई हैं. दरअसल एक 14 साल के बच्चे को बुखार के चलते बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

14 साल का पंकज अपने परिवार के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहता था. पंकज के पिता गोविंद का कहना है कि उनके बेटे को पिछले एक हफ्ते से बुखार हो रहा था. जो सिर्फ दवाई खिलाने पर सही भी हो जाता था. लेकिन पंकज को कुछ भी खिलाया जाए तो वॉमिटिंग कर देता और हल्का बुखार भी उस पर बना हुआ था. इसी चीज का इलाज कराने के लिए गोविंद अपने बेटे पंकज को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लेकर आए. जहां आते ही डॉक्टरों ने गोविंद को एक इंजेक्शन लगाया.

दिल्ली बाबू जगजीवन राम अस्पताल

पंकज के पिता गोविंद ने बताया कि डॉक्टर ने जो इंजेक्शन लगाया उसके तुरंत बाद गोविंद सो गया. लेकिन किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि वह नींद के दौरान उसकी मौत हो जाएगी. इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद जब गोविंद बहुत ही गहरी नींद में था तो डॉक्टर कभी ऑक्सीजन देते और मशीन से जांच करते थे. चंद मिनटों बाद ही परिवार को डाक्टरों द्वारा कह दिया कि गोविंद की मौत हो चुकी है और उसे घर ले जाइये.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में गंभीर बीमार बच्चे को डॉक्टर ने इमरजेंसी से लौटाया, OPD पर्चा बनाने के दौरान हो गई मौत

यह सुनते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई कि जो बेटा खुद हॉस्पिटल चल कर के आया था. परिवार से बातचीत कर रहा था. एक इंजेक्शन ने उसकी जान ले ली. अब परिजन अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जो डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसी की वजह से पंकज की मौत हुई है. फिलहाल परिवार ने इस बात की शिकायत जहांगीरपुरी थाना पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और अस्पताल में डॉक्टरों से पूछताछ करने में लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.