चिराग दिल्ली गांव में पार्किंग हटवाने पहुंचा डीडीए, स्थानीय लोगों और आप नेता ने जताया विरोध

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 2:59 PM IST

DDA reached Chirag Delhi village to remove parking

दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में डीडीए के कर्मचारी यहां की पार्किंग हटवाने के लिए पहुंचे (DDA reached Chirag Delhi village to remove parking). इसका स्थानीय लोगों के साथ आप नेता कृष्ण जाखड़ ने विरोध किया. उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीडीए के कर्मचारी बुलडोजर लेकर वहां पहुंचे और पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाना (DDA reached Chirag Delhi village to remove parking) शुरू कर दिया. इस घटना का स्थानीय लोगों के साथ आप नेता कृष्ण जाखड़ ने भी विरोध किया. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग दिल्ली गांव के लोग यहीं पर अपने वाहनों को पार्क करते हैं, लेकिन बिना नोटिस दिए ही डीडीए के कर्मचारी यहां पहुंच गए और गाड़ियों को हटवाने लगे. अब इतनी लोग अचानक इन गाड़ियों लेकर कहां जाएं.

उन्होंने आगे कहा कि ये डीडीए की नहीं, बल्कि भाजपा की कार्रवाई है. यहां पर तो लोग कई सालों से रह रहे हैं और अपने वाहनों को यहां पार्क कर रहे हैं. ऐसे में डीडीए को नोटिस के साथ थोड़ा समय देना चाहिए था. भाजपा ने दो साल पहले भी ऐसे ही एक पार्किंग खाली करा ली थी, जिससे लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर पार्क करने को मजबूर हो गए थे. पहले डीडीए ने वहां कब्जा किया और अब चिराग दिल्ली गांव में भी पार्किंग पर कब्जा कर लिया.

आप नेता ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि क्या ग्राम सभा की जमीन गांव के विकास के लिए नहीं होती. गांव वालों से केवल पार्किंग छीनने के लिए भाजपा ने यह षडयंत्र रचा है. देश को आगे ले जाने के चक्कर में चिराग दिल्ली गांव को खत्म करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर जमीन कब्जाने का आरोप, LG पूरे मामले की जांच कराएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.