ETV Bharat / city

यूथ दिवस पर छात्राओं को DCP ने बताए उनके अधिकार - cyber crime delhi

नेशनल यूथ डे के मौके पर माता सुंदरी कॉलेज की परिवर्तन यूनियन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मध्य जिला के माता सुंदरी कॉलेज में DCP श्वेता चौहान ने छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराध एवं उनके अधिकार से अवगत कराया.

डीसीपी ने छात्राओं को किया संबोधित
डीसीपी ने छात्राओं को किया संबोधित
author img

By

Published : January 14, 2022 at 10:34 AM IST

नई दिल्ली: यूथ दिवस के मौके पर मध्य जिला के माता सुंदरी कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराध एवं उनके अधिकार से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्हें साइबर अपराध को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी.

मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने माता सुंदरी कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी उम्र की महिलाएं लंबे समय से दुर्व्यवहार का शिकार होती रही हैं. यह शारीरिक और मानसिक तौर पर होता है. लेकिन इस तरह गलत को सहना भी गलत है. उन्होंने कॉलेज में मौजूद छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध एवं उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि कार्यस्थल पर भी अगर कोई महिला को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कानूनी एक्शन होता है. उन्हें दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन 1091 और 112 के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम की शुरुआत में सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने समाज में युवाओं की भागीदारी के बारे में छात्राओं को बताया. इस मौके पर माता सुंदरी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर ने मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान का स्वागत किया. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को पढ़ाई और समाज में महिलाओं की विकास में भूमिका के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: आप यूथ विंग ने मनाया सातवां स्थापना दिवस, गोपाल राय ने सेवा में जुटे रहने की दी सीख

मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने छात्राओं को मध्य जिला में चलाए जा रहे पिंक बूथ के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा महिलाओं के वीरा स्क्वाड के द्वारा की जाने वाली पेट्रोलिंग के बारे में भी उन्हें बताया गया. साइबर क्राइम को लेकर भी उन्हें डीसीपी द्वारा जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि उन्हें अपने अकाउंट के पासवर्ड समय-समय पर बदलने चाहिए. इससे उनके अकाउंट सुरक्षित रहेंगे. सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर उन्हें भरोसा नहीं करना चाहिए.


DCP ने छात्रों को बताया कि किसी भी समाज में जनसंख्या का महत्वपूर्ण हिस्सा उसका पढ़ा-लिखा युवा होता है. इस कार्यक्रम में 500 युवाओं ने हिस्सा लिया और उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट दिया गया. अंत में DCP द्वारा छात्राओं को कहा गया कि उन्हें कभी भी झुकना नहीं चाहिए और हमेशा अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: यूथ दिवस के मौके पर मध्य जिला के माता सुंदरी कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराध एवं उनके अधिकार से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्हें साइबर अपराध को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी.

मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने माता सुंदरी कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी उम्र की महिलाएं लंबे समय से दुर्व्यवहार का शिकार होती रही हैं. यह शारीरिक और मानसिक तौर पर होता है. लेकिन इस तरह गलत को सहना भी गलत है. उन्होंने कॉलेज में मौजूद छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध एवं उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि कार्यस्थल पर भी अगर कोई महिला को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कानूनी एक्शन होता है. उन्हें दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन 1091 और 112 के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम की शुरुआत में सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने समाज में युवाओं की भागीदारी के बारे में छात्राओं को बताया. इस मौके पर माता सुंदरी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर ने मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान का स्वागत किया. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को पढ़ाई और समाज में महिलाओं की विकास में भूमिका के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: आप यूथ विंग ने मनाया सातवां स्थापना दिवस, गोपाल राय ने सेवा में जुटे रहने की दी सीख

मध्य जिला DCP श्वेता चौहान ने छात्राओं को मध्य जिला में चलाए जा रहे पिंक बूथ के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा महिलाओं के वीरा स्क्वाड के द्वारा की जाने वाली पेट्रोलिंग के बारे में भी उन्हें बताया गया. साइबर क्राइम को लेकर भी उन्हें डीसीपी द्वारा जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि उन्हें अपने अकाउंट के पासवर्ड समय-समय पर बदलने चाहिए. इससे उनके अकाउंट सुरक्षित रहेंगे. सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर उन्हें भरोसा नहीं करना चाहिए.


DCP ने छात्रों को बताया कि किसी भी समाज में जनसंख्या का महत्वपूर्ण हिस्सा उसका पढ़ा-लिखा युवा होता है. इस कार्यक्रम में 500 युवाओं ने हिस्सा लिया और उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट दिया गया. अंत में DCP द्वारा छात्राओं को कहा गया कि उन्हें कभी भी झुकना नहीं चाहिए और हमेशा अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.