कोलकाता एयरपोर्ट पर दबोचा गया सोना तस्कर, 56 लाख का सोना बरामद

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:22 PM IST

56 lakh rupee gold seized at Kolkata Airport

कस्टम विभाग ने कोलकाता और हैदराबाद एयरपोर्ट से विदेश से तस्करी कर सोना ला रहे दो तस्करों को पकड़ा है. कोलकाता एयरपोर्ट पर तस्कर के पास से 56 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना (customs department seized gold worth 56 lakh) बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: विदेश से सोना तस्करी करने की घटनाएं इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सिंगापुर से तस्करी कर के लाया गया सोना बरामद किया. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, यात्री के सामान की जांच में सोने के 27 सिक्के और तीन सोने के बिस्किट बरामद किए गए जिसका वजन 1,140 ग्राम है. बरामद किए गए गोल्ड की कीमत 56 लाख 78 हजार 694 रुपये (customs department seized gold worth 56 lakh) बताई जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि कस्टम इंटेलिजेंस को एक भारतीय हवाई यात्री द्वारा तस्करी करके लाए जा रहे गोल्ड के बारे में इनपुट मिला था. इस दौरान एक भारतीय यात्री, सिंगापुर से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. शक के आधार पर जब कस्टम की टीम ने उसके सामान की जांच की तब उसमें से लाखों के सोने के बिस्किट और सिक्के बरामद किए गए, जिसके बाद कोलकाता कस्टम की टीम ने उसे गिरफ्तार कर गोल्ड को जब्त कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं एक अन्य मामले में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में एक सूडानी महिला यात्री को गिरफ्तार किया. महिला के पास से 272.98 ग्राम सोना बरामद किया गया (14 lakh ruppe gold seized at hyderabad airport), जिसे सूडानी महिला तस्करी कर दुबई से हैदराबाद ले आई थी. दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने फ्लाइट नंबर EK-524 से दुबई से हैदराबाद पहुंची सूडानी महिला यात्री को शक के आधार पर पूछताछ और जांच के लिए रोका. इस दौरान महिला यात्री के सामानों की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया.

यह भी पढ़ें-IGI पर हेयर विग और रेक्टम में छुपाकर अबु धाबी से लाया गोल्ड पेस्ट जब्त, स्मगलर को भेजा गया जेल

हालांकि जब महिला की विस्तृत और व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो कस्टम की टीम को सोने को पेस्ट के रूप में रेक्टम में छुपा कर तस्करी कर लाए जाने का पता चला. इसके बाद कस्टम की टीम ने महिला से सोने के पेस्ट को बरामद कर जब्त कर लिया, जिसे एक्सट्रैक्ट करने पर 272.98 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग 14 लाख 16 हजार रुपये बताई जा रही है. हैदराबाद कस्टम ने बरामद सोने को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 वे तहत जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.