कमानी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, पहुंचे दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी

author img

By

Published : May 10, 2022, 7:43 PM IST

राजधानी के कमानी सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कथक नृत्य के जरिए छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में नृत्यश्री अलकनंदा एवं उनके ग्रुप ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कथक नृत्य के जरिए छोटे-छोटे बच्चों ने अपना नृत्य दिखाया. वहीं विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पदम श्री सोमनाथ नारायण, रंजना गौहर, गीतांजलि लाल और प्रसिद्ध न्यूज एंकर रिचा अनिरुद्ध पहुंचीं.

नृत्यश्री अलकनंदा दिल्ली चुनाव आयोग की स्टेट आइकॉन हैं. इसके अलावा एनडीएमसी और ईडीएमसी की स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेस्डर है. कमानी ऑडिटोरियम में नृत्यश्री अलकनंदा और उनके ग्रुप संस्कृति ने महारास नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी कार्यक्रम की शुरुआत किया है. भगवान श्री कृष्ण के गीतों से हुई वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

कमानी ऑडिटोरियम में संस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पहुंचे दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी

दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि आज का प्रोग्राम काफी सफल रहा और वोटिंग को लेकर भी अगर नियत की गई, जिसमें नित्यश्री अलकनंदा ने प्रस्तुति दी और उन्होंने वोटिंग को लेकर अवनीश का एक प्रोग्राम भी किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्टेट आईकॉन नृत्यश्री अलकनंदा लगातार समाज के लिए काम कर रही है और वोटरों को जागरूक करने का भी काम कर रही हैं. उन्हें काफी खुशी है कि आज इस प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रुप में वह पहुंचे और यहां पर छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बता दें, कि इस कार्यक्रम में पदम श्री अवार्ड विजेता में पहुंचे कथक डांस के जरिए संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के माता-पिता भी पहुंचे हौसला अफजाई की वही कार्यक्रम में लोगों को अपने मत का अधिकार क्यों करना चाहिए इसको लेकर भी समझाया गया कार्यक्रम में लगे एक होर्डिंग पर साफ शब्दों में लिखा था कि नृत्य करना कठिन है लेकिन वोटर बनना आसान वही नृत्य श्री अलकनंदा ने बताया कि कि वह पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार एनडीएमसी ईडीएमसी के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला रही है ब्रांड एंबेसडर भी हैं और कार्यक्रम के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी देती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.