दिल्ली में नवरात्रि के पावन पर्व के दूसरे दिन मां कालका के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:51 AM IST

Etv Bharat

नवरात्रि में इस शुभ अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार यहां पर विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं क्योंकि बीते 2 वर्ष नवरात्रि में कोरोना वायरस की वजह से पाबंदियां लगीं थी.

नई दिल्ली: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है आज दूसरा दिन हैं. दूसरे दिन माता कालका के सुंदर श्रंगार और आरती की गई. बता दें कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्रसिद्ध माता मंदिर है, यहां पर यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस बार विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं क्योंकि बीते 2 वर्ष नवरात्रि में कोरोना वायरस की वजह से पाबंदियां लगीं थी.

नवरात्रि में लगातार कालकाजी मंदिर में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है. मंगलवार सुबह से कालकाजी मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. नवरात्रि में कालकाजी मंदिर में विशेष रूप से माता की पूजा-अर्चना और आरती की जाती है और आज मंगलवार को नवरात्रि के दूसरे दिन माता का विशेष फूलों से सुंदर श्रृंगार किया गया है.

मां कालकाजी मंदिर

बता दें कालकाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यताएं हैं कि जगत जननी मां जगदंबा ने रक्तबीज का संघार करने के लिए मुंह का विस्तार किया था, माता का वही विस्तारित रूप कालकाजी मंदिर में स्थापित है जिसमें करोड़ों भक्तों की आस्था है. आज नवरात्रि के दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि विशेष : जानें कालकाजी मंदिर की पौराणिक मान्यताएं, असुर मर्दन के लिए लिया था कौशिकी रूप

नवरात्रि को लेकर कालकाजी मंदिर में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं मंदिर में प्रवेश के लिए चार प्रवेश बनाए गए हैं यहां पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए जा रहें हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.