ETV Bharat / city

कोरोना: भारतीय मूल के योग एक्सपर्ट ने दी चीन के हालात के बारे में जानकारी - Kovid 19

चीन में जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है. अब कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस आने बंद हो गए हैं. मॉल, मेट्रो और दुकानें कुछ घंटों के लिए खुलने लगी हैं और उनमें अभी ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. चीनी सरकार पूरी सुरक्षा और सावधानी बरत रही है.

New cases of Corona virus in China closed
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड 19 चीन कोरोना वायरस सोहन सिंह योगा एक्सपर्ट चीन के हालात कोरोना चीन के हालात
author img

By

Published : April 2, 2020 at 11:27 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. लेकिन जहां से इस बीमारी की शुरुआत हुई वहां इस वायरस के अब बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय मूल के योग एक्सपर्ट जो इस वक्त चीन में ही मौजूद हैं. उन्होंने वहां के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी.

योग एक्सपर्ट ने बताए चीन के हालात

'कोरोना के नए मामले आने हुए बंद'

सोहन सिंह भारतीय मूल के योगा एक्सपर्ट हैं. वे चीन में पिछले 15 सालों से योगा सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चीन में जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है. अब कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस आने बंद हो गए हैं. मॉल, मेट्रो और दुकानें कुछ घंटों के लिए खुलने लगी हैं और उनमें अभी ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. सरकार पूरी सुरक्षा और सावधानी बरत रही है क्योंकि अभी दुनिया में इसका प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. इसीलिए लोगों से सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है.



'सार्वजनिक जगहें अभी भी बंद'

सोहन सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जो सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है, वह लोग बरतते रहे. किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों को अभी खोलने की इजाजत नहीं है. लोग अपने जरूरी काम के लिए पूरी सावधानी के साथ ऑफिस या दुकानों पर जा रहे हैं.


'आने वाली सभी उड़ानें की गईं रद्द'

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सावधानी के तौर पर 28 मार्च से चीन में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है. फिलहाल किसी भी विदेशी को चीन के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. लेकिन जहां से इस बीमारी की शुरुआत हुई वहां इस वायरस के अब बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय मूल के योग एक्सपर्ट जो इस वक्त चीन में ही मौजूद हैं. उन्होंने वहां के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी.

योग एक्सपर्ट ने बताए चीन के हालात

'कोरोना के नए मामले आने हुए बंद'

सोहन सिंह भारतीय मूल के योगा एक्सपर्ट हैं. वे चीन में पिछले 15 सालों से योगा सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चीन में जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है. अब कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस आने बंद हो गए हैं. मॉल, मेट्रो और दुकानें कुछ घंटों के लिए खुलने लगी हैं और उनमें अभी ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. सरकार पूरी सुरक्षा और सावधानी बरत रही है क्योंकि अभी दुनिया में इसका प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. इसीलिए लोगों से सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है.



'सार्वजनिक जगहें अभी भी बंद'

सोहन सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जो सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है, वह लोग बरतते रहे. किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों को अभी खोलने की इजाजत नहीं है. लोग अपने जरूरी काम के लिए पूरी सावधानी के साथ ऑफिस या दुकानों पर जा रहे हैं.


'आने वाली सभी उड़ानें की गईं रद्द'

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सावधानी के तौर पर 28 मार्च से चीन में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है. फिलहाल किसी भी विदेशी को चीन के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.