मुनिरका: नेल्सन मंडेला मार्ग पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का काम फिर रुका

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:26 PM IST

Construction of foot over bridge  stopped again on Nelson Mandela Marg in Munirka

मुनिरका बाबा गंगनाथ मन्दिर के पास फुट ओवर ब्रिज का काम रुकने से लोग निराश हैं. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से कहा कि फुट ओवर ब्रिज के समय से तैयार न हो पाने से सड़क पार करते समय आए दिन हादसे होते रहते हैं.

नई दिल्ली: मुनिरका बाबा गंगनाथ मन्दिर के पास फुट ओवर ब्रिज का काम रुक गया है. इससे लोग निराश हो गए हैं. फुट ओवर ब्रिज के समय से तैयार न हो पाने से सड़क पार करते समय अक्सर हादसे होते रहते हैं.

फुट ओवर ब्रिज का काम फिर हुआ बंद


मुनिरका गांव के लोगों की सालों से इसे बनाने की मांग थी. जिसके बाद स्थानीय विधायिका प्रमिला टोकस द्वारा पिछले साल लॉकडाउन से पहले इस फुट ओवर ब्रिज को बनवाने का काम शुरू कराया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इसका काम पूरी तरह बंद हो गया. लॉकडाउन हटने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद प्रशाशन की नींद खुली और फिर से इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया. लेकिन कुछ दिन बाद बगैर किसी कारण से इस फुट ओवर ब्रिज का काम फिर से रुक गया है, इस बात से मुनिरका गांव के लोग काफी दुःखी हैं.

'सड़क पर अक्सर होते हैं हादसे'

इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के उस पार यहां गांव के लिए एकलौता पार्क है. जिसमें रोजाना सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करके पार्क में जाते हैं. सड़क के इस पार प्रसिद्ध बाबा गंगनाथ मन्दिर है, जहां दूर-दूर से भक्त आते हैं. सड़क पार करते समय कई बार हादसे भी हो चुके हैं. क्योंकि ये काफी व्यस्त सड़क है, जो आउटर रिंग रोड से वसंत कुंज की तरफ जाती है. इस व्यस्त सड़क की वजह से लोग इतने दिनों से फुट ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.