CISF के जवानों को मिला 1 लाख रुपए से भरा बैग, यात्री को लौटाया

author img

By

Published : May 13, 2022, 3:56 PM IST

CISF के जवानों को मिला 1 लाख रूपये से भरा बैग, यात्री को लौटाया

दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर सीआईएसएफ की टीम को एक लाख रुपये नकद और आवश्यक दस्तावेजों से भरा बैग मिला.

नई दिल्ली: CISF ने दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख रुपये कैश और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सहित एक बैग को बरामद किया, जिसे सीआईएसएफ ने उसके ओनर का पता लगा कर उसके हवाले कर दिया.
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार आज सुबह 10 बजे, ड्यूटी के दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की नजर एक्स-बीआईएस मशीन आउटपुट रोलर पर पड़े बैग पर पड़ी, जिस पर सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई. बैग को खोलने के बाद उसमें 1 लाख रुपये कैश और कॉन्टैक्ट डिटेल के साथ कुछ डॉक्युमेंट्स पाये गए.

CISF के जवानों को मिला 1 लाख रूपये से भरा बैग, यात्री को लौटाया
CISF के जवानों को मिला 1 लाख रूपये से भरा बैग, यात्री को लौटाया
जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने बैग में मिले कॉन्टैक्ट डिटेल से उसके ओनर से संपर्क किया और उन्हें बैग के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद कानपुर के रहने वाले मनीष सिंह मेट्रो स्टेशन पहुंच कर हड़बड़ाहट में भूलवश बैग छूटने की बात बताते हुए बैग का क्लेम किया. CISF की टीम उन्हें स्टेशन कंट्रोल रूम ले गयी। जहाँ सीआईएसएफ ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद बैग को उसके ओनर के हवाले कर दिया. बैग ओनर ने बैग सहित कैश वापस पा कर खुशी जाहिर करते हुए सीआईएसएफ टीम को धन्यवाद दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.