रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:27 AM IST

cheating of about 2.5 crores in the name of getting job in railways

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

नई दिल्ली: दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने फर्जी आईएस बनकर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सूरजपुर, ग्रेटर नॉएडा के मोहम्मद रघिब फिरोज के रूप में हुई है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लोगों से 2 करोड़ 44 लाख की ठगी को अंजाम दिया था.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी की गई. इसके लिए बाकायदा उनका फर्जी मेडिकल कराया गया, उन्हें अपॉइंटमेंट सह ट्रेनिंग लेटर इशू किया गया और देहरादून में तीन महीनों की फर्जी जॉब ट्रेनिंग भी दिलाई गई.

ट्रेनिंग के बाद जब वो जॉइनिंग के लिए डीआरएम ऑफिस, टाटा नगर पहुंचे तो पता चला कि रेलवे ने ऐसी कोई वैकेंसी निकाली ही नहीं और न ही उन्हें रेलवे की तरफ से कोई ट्रेनिंग दिलाई गई. ठगी का पता चलने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस टीम को मामले की जांच में लगाया गया.

पीड़ितों के पास आरोपियों के नाम और मोबाइल नम्बर के अलावा और कोई भी जानकारी नहीं थी, आरोपी हमेशा उनसे पहाड़गंज के होटल में मिले थे या फिर दिल्ली के रेलवे भवन के बाहर, पीड़ितों को झांसे में लेने के लिए एक आरोपी ने खुद को सीनियर ऑफिसर के रूप में पेश किया था. लोगों से पैसों की ठगी के लिए और उनका भरोसे में लेने के लिए आरोपियों ने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, मेडिकल और ट्रेनिंग तक की अरेंज किया.

आरोपी की तलाश में जुटी एसआई लखन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल धनवीर और कॉन्स्टेबल बीर सिंह की टीम ने मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.