लश्कर-ए-तोयबा के सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में सात संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:13 PM IST

chargesheet-filed-against-seven-suspected-accused-in-case-of-leaking-confidential-documents-to-lashkar-e-toiba-member

एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लश्कर-ए-तोयबा के सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में सात संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लेने, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने, आतंकियों तक रुपए पहुंचाने और आतंकियों की भर्ती करने जैसे गंभीर आरोप हैं.

नई दिल्ली : एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लश्कर-ए-तोयबा के सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में सात संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लेने, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने, आतंकियों तक रुपए पहुंचाने और आतंकियों की भर्ती करने जैसे गंभीर आरोप हैं.

एनआईए ने इस मामले में नवंबर 2021 में मामला दर्ज किया था. एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तोएबा के आतंकियों ने कश्मीर के रहने वाले खुर्रम परवेज, मुनीर अहमद कटारिया, अर्शीद अहमद टोंच और जफर अब्बास के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों को आगे बढ़ाने और भारत में आतंकी घटनाओं के लिए एक नेटवर्क चलाने की साजिश रची थी. आरोपियों ने सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, तैनाती और आवाजाही के बारे में जानकारी जुटाकर लश्कर-ए तोएबा तक पहुंचाया था. साथ ही हिमाचल प्रदेश के रहने वाले और सरकारी अधिकारी ने उन्हें आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए दस्तावेज उपलब्ध कराए.

chargesheet-filed-against-seven-suspected-accused-in-case-of-leaking-confidential-documents-to-lashkar-e-toiba-member
chargesheet-filed-against-seven-suspected-accused-in-case-of-leaking-confidential-documents-to-lashkar-e-toiba-member

एनआईए ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले रामभवन प्रसाद और चंदन महतो के खिलाफ भी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने जाली पहचान पत्र बनाए थे. उनका इस्तेमाल सिम कार्ड हासिल करने और बैंक खाते खोलने के लिए किया गया था. एनआईए के मुताबिक जांच के दौरान दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार , जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई और आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त किए गए थे. विभिन्न लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते बनाए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों की बुलाई मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!
25 फरवरी को कोर्ट ने अरविंद दिग्विजय नेगी समेत चार आरोपियों को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नेगी, खुर्रम परवेज, मुनीर अहमद चौधरी और अरदिश को न्यायिक हिरासत में भेजा था. खुर्रम को 22 नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था. मुनीर को 16 नवंबर 2021 को जबकि अरदिश को 18 नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.