चोरी की बाइक की नंबर प्लेट से ये किया कारनामा,अब धरे गए

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:51 PM IST

police took them into custody

बाइक की चाेरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर रात में कर रहा था तफरीह. रास्ते में पेट्रोलिंग टीम भी गश्त पर थी. पेट्रोलिंग टीम काे संदेह हुआ. रुकने काे कहा ताे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि बाइक चाेरी की थी.

नई दिल्लीः मोहन गॉर्डन पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोरी कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर बाइक चला रहा था. आरोपियों की पहचान रणहौला के परवेज उर्फ सोनू और मोहन गार्डन के रजत के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है.



डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल शिवराम की टीम जब पेट्रोलिंग के दौरान सत्या एसोसिएट्स के पास पहुंची तो उनकी नजर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर पड़ी जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा.

मोहन गॉर्डन पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

ये खबर भी पढ़ेंः लव अफेयर में की थी प्रेमिका के पति की हत्या, करना चाहता था शादी



पूछताछ में देर रात बाहर घूमने का और बाइक के डाक्यूमेंट्स की मांग पर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर पुलिस उन्हें हिरासत में ले कर थाने ले आयी. जहां जांच में बाइक के नम्बर प्लेट के फर्जी होने और बाइक के डाबरी इलाके से चोरी का पता चला. पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक को चोरी कर पुलिस से बचने के लिए उन्होंने नम्बर प्लेट को बदल दिया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.