दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:05 AM IST

loot in sultanpuri delhi

दिल्ली में हाल ही में लूट, स्नैचिंग और तस्करी की कई घटनाएं सामने आई हैं. कहीं बदमाशों ने लाखों की लूट हुई तो कहीं मोबाइल स्नैचिंग की गई. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत कई बदमाश दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. cases of robbery and snatching in delhi

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में इस तरह की घटनाओं से तो कम से कम यही लग रहा है कि दिल्ली में आपराध लगातार बढ़ रहा है. यहां आए दिन लूट, स्नैचिंग और तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाई है.

ऐसी ही घटना सुल्तानपुरी के जगदंबा मार्केट में देखने को मिली, जहां दिन के समय ही एक स्कूटी सवार युवक से कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार युवक के पास लगभग 8 से 10 लाख रुपए थे और जिसे लेकर वह अपने घर जा रहा था. इस बीच बदमाशों में उस युवक का पीछा किया और मार्केट में झड़प के बाद युवक से चाकू की नोंक पर लाखों की लूट कर फरार हो गए. घटना में स्कूटी सवार युवक और एक बदमाश का हाथ, झड़प के दौरान चाकू लगने से घायल भी हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल से खून की बूंद का सैंपल लेने के साथ ही पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया. मामले में आगे की तफ्तीश की जा रही है.

सुल्तानपुरी में युवक से लूट

इसी तरह मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक शातिर स्नैचर को रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया है. बताया गया कि सितंबर की शाम 7 बजे बेगमपुर थाने में फोन छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद पेट्रोलिंग स्टाफ के कॉन्स्टेबल मनोज मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता से मुलाकात की. इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि गुलाबी टी-शर्ट पहने एक युवक उसका मोबाइल छीनकर रोहिणी सेक्टर 23 के डीडीए पार्क की ओर भागा है. इसपर कॉन्स्टेबल मनोज बिना समय बर्बाद किए सी दिशा में स्नैचर के पीछे भागे और पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पिछली आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान यूपी के बदायूं निवासी छोटू के रूप में हुई है.

बेगमपुर में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में स्कूल बस से बेटे को उतार रही थी महिला, पीछे से आए बदमाश ने गले से छीन ली चेन, देखें वीडियो

इसके अतिरिक्त ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजपार्क थाने की टीम ने गश्त करने के दौरान दो व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए देखा जिसके बाद उन्हें गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. जुआ खेलने वालों के पास से 1,920 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए. दोनों की पहचान, दिल्ली के रोहिणी निवासी कमल और मंगोलपुरी निवासी संजय के रूप में हुई है. इसके साथ ही राजपार्क थाने की टीम ने एक महिला शराब तस्कर को भी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है जो हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब दिल्ली में उच्च दामों पर बेचा करती थी. महिला के पास से 85 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं. महिला शराब तस्कर की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी रूबी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

राजपार्क थाने की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.