नई दिल्ली: दिल्ली से एक सनसनी मचा देने वाला मामला सामने आया है. यहां साले ने जीजा को गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम मॉडल टाउन इलाके में दिया गया है. बहन ने दूसरे धर्म में शादी की थी, इस बात से भाई नाराज चल रहा था. वारदात के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जीजा को भाई ने फोन करके घर से बुलाया उसके बाद मॉडल टाउन इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बीती रात 30 और 31 तारीख की है. मॉडल टाउन थाना में तैनात सिपाही संतोष कपूर ने एसएचओ दिनेश कुमार को सूचना दी कि एक शख्स शालीमार पार्क इलाके में सड़क पर घायल मिला है, जिसे घायल हालत में हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है.
शुरुआती जांच में पाया गया कि युवक का नाम देवा है और उसे गोली मारी गयी है. देवा आदर्श नगर इलाके का रहने वाला था. जांच में सामने आया की देवा कुछ महीने से दूसरे धर्म की लड़की के साथ रह रहा था. इस बात से लड़की का भाई शाहनवाज बेहद नाराज था. बीती रात शाहनवाज़ ने अपने जीजा देवा को बाहर मिलने के लिए बुलाया और गोली मार दी. नार्थ वेस्ट जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने वारदात के छह घंटे बाद ही आरोपी शाहनवाज़ और उसके एक दोस्त हर्षित को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में मोस्ट वॉन्टेड PLFI कमांडर अनुराग राम गिरफ्तार, सात साल से था फरार
पुलिस ने इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी पिस्टल भी बरामद की है. देवा को दो गोली लगी है एक सिर पर और दूसरी छाती पर. मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप