स्कूल में दो छात्रों की बाहर के लड़कों ने कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती

स्कूल में दो छात्रों की बाहर के लड़कों ने कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में स्थित लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पर एक छात्र ने स्कूल के बाहर अपने साथियों को बुलाकर दो छात्रों की जमकर पिटाई करवा दी, जिससे दोनों घायल हो गए.
नई दिल्ली : दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में स्थित लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पर एक छात्र ने स्कूल के बाहर अपने साथियों को बुलाकर दो छात्रों की जमकर पिटाई करवा दी, जिससे दोनों घायल हो गए. घायल छात्रों का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि यह पूरा मामला स्कूली छात्रों का है. यह घटना आपसी मारपीट में हुई है. इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. जब पुलिस को शिकायत मिलेगी, उसके बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : हत्या के मामले का फरार चल रहा नीरज बवानिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार
घायल छात्र के परिजनों का कहना है कि पूरे मामले को स्कूल की तरफ से दबाया जा रहा है. घायल छात्रों के नाम अक्षत शर्मा, दसवीं क्लास और जतिन शर्मा 12वीं क्लास बताया जा रहा है. दोनों का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इस मामले में पुलिस की तरफ से कहा जा रहा जब तक लिखित शिकायत नहीं मिलती तब तक कोई कगार्रवाई नहीं हो सकती. जैसे ही हमें लिखित में शिकायत मिलेगी हम कार्रवाई करेंगे.
