सोमनाथ भारती के घर के बाहर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:44 PM IST

delhi news hindi

बीजेपी की तरफ से मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती पर अपने सहयोगियों को डीडीए की जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगया है. बीजेपी का कहना है कि वक्फ बोर्ड के सहयोग से कब्रिस्तान के साथ लगती दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. bjp protested outside somnath bharti house

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हौज खास क्षेत्र में डियर पार्क में आप विधायक सोमनाथ भारती (AAP MLA Sonath Bharti) के इशारे पर अवैध कब्जा किया गया है. वक्फ बोर्ड के सहयोग से कब्रिस्तान के साथ लगती दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा (Illegal encroachment on Delhi Development Authority land) किया गया है. इसी को लेकर बीजेपी कई दिनों से आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमनाथ भारती के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

इस धरना प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही तमाम इंतजाम किए गए थे. चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई थी. लेकिन बीजेपी नेताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. इसी बीच दिल्ली पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच कई बार झड़प देखने को मिली. आदर्श गुप्ता ने कहा है कि डीडीए की जमीन पर एक और नया कब्रिस्तान बनाया जा रहा है, जबकि पहले से ही भाव पर एक पुराना कब्रिस्तान है. इसको लेकर सोमनाथ भारती के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी नेता आशीष गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लैंड जहाज बनाना चाहती है. डीडीए की जमीन पर कब्रिस्तान बनाया जा रहा है, जबकि पहले से ही वहां पर कब्रिस्तान मौजूद है. दूसरा नया कब्रिस्तान बनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं होने देगी, इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे.

delhi news hindi
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : हौज खास विलेज पार्किंग में धूल फांक रहीं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग मशीनें

वहीं, इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि असली बात तो शैलेंद्र मोंटी भाजपा के नेता है और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं. उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. डीडीए की जमीन पर उन्होंने अपना होटल खोल रखा है. बीजेपी वाले होटल को नहीं छोड़ रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.