दिल्ली विधानसभा सत्र में सिसाेदिया और सत्येंद्र जैन के मुद्दे पर सरकार काे घेरने की तैयारी में भाजपा

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:41 PM IST

भाजपा

शुक्रवार काे दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में CBI ED की कार्रवाई को लेकर मचे घमासान के बीच सत्र बुलाया गया है. आप ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है ताे बीजेपी ने विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री से कई कड़े सवाल पूछने की तैयारी कर रखी है. Delhi Assembly session

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly session) का विशेष सत्र शुक्रवार को होगा. यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (new Excise Policy) के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बुलाया गया है. विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी के विधायक दल की गुरुवार काे विधानसभा स्थित नेता प्रतिपक्ष के कमरे में बैठक हुई, जहां रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.

बीजेपी विधायक ने स्पष्ट कर दिया कि पूरे मामले पर विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से वह ना सिर्फ अपनी बात रखेंगे, बल्कि मुख्यमंत्री से कई कड़े सवाल भी पूछे जाएंगे (BJP made strategy for Delhi Assembly session). ये सवाल हाेंगे आखिर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे भ्रष्ट मंत्रियों को मुख्यमंत्री क्यों संरक्षण दे रहे हैं. निजी शराब कारोबारियों को फायदा क्यों पहुंचाया गया.


बीजेपी विधायक अजय महावर (BJP MLA Ajay Mahawar) ने बताया कि किस मामले पर सत्र बुलाया गया इसके बारे में जानकारी नहीं है. कोई विषय लिस्ट ऑफ बिजनेस नहीं आया है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक विधानसभा का मानसून सत्र नहीं बुलाया गया है, लेकिन शराब नीति के ऊपर प्रोपेगेंडा सेट करके सत्र बुलाया जा रहा है. दिल्ली की जनता से जुड़े लोकल समस्याओं के मुद्दे पर कोई भी चर्चा विधानसभा में नहीं हो रही है.

कहा कि शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार श्वेत पत्र रखे. साथ ही जो सत्र बुलाया गया है उसे रद्द किया जाए. नोटिस देकर 15 दिन बाद एक हफ्ते का सत्र बुलाया जाए. इसमें दिल्ली की हर समस्या के ऊपर चर्चा हो. हम हर मुद्दे चर्चा के लिए तैयार हैं.

दिल्ली विधानसभा सत्र के भाजपा ने क्या कर रखी है तैयारी, देखिये वीडियाे में.

इसे भी पढ़ेंः CM केजरीवाल की AAP विधायकों के साथ बैठक खत्म, 61 विधायक रहे मौजूद

बीजेपी पर लगे विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर अजय महावर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के पास विधानसभा में 90% बहुमत हो उसे कैसे तोड़ा जा सकता है. विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाया जा रहा है. शराब नीति से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए निर्धारित प्रोपेगेंडा के तहत सत्र बुलाया गया है. मुख्यमंत्री जवाब दे कि जैन और सिसोदिया से भ्रष्ट मंत्रियों का आखिर वह संरक्षण क्यों कर रहे हैं. शराब नीति के तहत हुए 144 करोड़ से ज्यादा के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री जवाब दें. आप के नेताओं द्वारा ऑपरेशन लोटस और विधायकों की खरीद-फरोख्त की जो बात की जा रही है, वह सारी बातें बेमानी है. ऐसा कुछ भी नहीं है यह सिर्फ एक ड्रामा है।

इसे भी पढ़ेंः सीएम आवास पर आप विधायकों की बैठक को मनोज तिवारी ने बताया नाटक, बोले घिसी पिटी स्क्रिप्ट है

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार काे बुलाए गए विशेष सत्र पर कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि कल के सत्र में शराब घोटाले पर विस्तार से चर्चा हो. पूरे मामले पर सच सामने आना चाहिए. केजरीवाल सरकार एक्साइज पॉलिसी पर बकायदा श्वेत पत्र जारी कर स्पष्टीकरण दें. अगर दिल्ली सरकार द्वारा श्वेत पत्र नहीं लाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच में जाकर सच्चाई उजागर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.