दिल्ली में शराब नीति को लेकर भाजपा नेता ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:54 PM IST

bjp leader ashish sood

नई दिल्ली में भाजपा नेता आशीष सूद ने शराब नीति को लेकर जनकपुरी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री ने यह घोटाला जानबूझकर किया है और हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल नहीं चले जाते.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जनकपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता आशीष सूद की अगुआई में दिल्ली में शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए विरोध प्रदर्शन (BJP leader protested liquor policy janakpuri) किया गया. इस दौरान भाजपा नेता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेता आशीष सूद ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री ने जानबूझकर यह घोटाला किया है.

भाजपा नेता ने किया विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी छवि बचाने के लिए भाजपा पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा तब घोटालेबाजों की सरकार सत्ता से हट नहीं जाती. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल घोटाला करने के आरोप में जेल नहीं चले जाते.

साथ ही, आम आदमी पार्टी के विधायकों की मीटिंग को लेकर दिन भर रहे सस्पेंस पर सूद ने कहा कि आप विधायक अरविंद केजरीवाल से घोटाले का पैसा मांग रहे हैं, जिसके तहत यह मीटिंग रखी गई थी. इससे पहले दिल्ली में भाजपा ने सभी वार्ड में विरोध मार्च भी निकाला था.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.