हर्ष मल्होत्रा बोले- एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, परिसीमन ड्राफ्ट का कर रहे अध्ययन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 8:10 AM IST

delhi news hindi

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा (bjp leader harsh malhotra) ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर न सिर्फ निशाना साधा बल्कि दिल्ली के विकास की धीमी रफ्तार के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया.

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा (bjp leader harsh malhotra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं दी जा रही है. वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन दिल्ली सरकार ने बंद कर दी है. जबकि, गुजरात में दोनों चीजें देने की आप वादा कर रही है. यह सरकार का दोहरा व्यक्तित्व दर्शाता है. शराब पॉलिसी में हुए घोटाले को लेकर अब तक केजरीवाल सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government in Delhi) के विधायकों की असलियत सामने आ रही है. उससे स्पष्ट हो जाता है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आई यह सरकार खुद पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. अमानतुल्लाह खान और तमाम विधायकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इससे जल्दी ही केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government ) का असली चेहरा जनता के सामने आएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं. धीरे-धीरे इनकी परतें खुल रही है. शराब घोटाला को लेकर अरविंद केजरीवाल के पास न तो कोई जवाब है और न ही उनकी सरकार के मंत्रियों और विधायकों के पास कोई जवाब है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा

हर्ष मल्होत्रा ने आप विधायक सोमनाथ भारती (aap leader somnath bharti) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक विशेष वर्ग के गुंडा एलिमेंट के साथ मिलकर डीडीए जैसे सरकारी विभाग की जमीन, जो पार्क के लिए एलॉटेड है उस जमीन को हड़प कर कब्रिस्तान बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गुजरात दौरे पर कहा कि जिस तरह से गुजरात में जाकर चुनाव से पहले अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे है. इनकी दिल्ली में सच्चाई देख लेनी चाहिए. दिल्ली में न तो बुजुर्गों को पेंशन मिलती है न विधवा पेंशन मिलती है. जबकि गुजरात में इन तमाम चीजों के वादे अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सोमनाथ भारती के घर के बाहर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले समय में जब भी दिल्ली में एमसीडी (MCD Election In Delhi) के चुनाव होंगे वह पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी की प्रदेश इकाई चुनावों से डरती नहीं है और वह चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. परिसीमन के ड्राफ्ट को लेकर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अभी ड्राफ्ट का हम लोग अध्ययन कर रहे हैं. अगले हफ्ते पार्टी के द्वारा परिसीमन ड्राफ्ट के मद्देनजर सुझाव केंद्र द्वारा गठित किए गए आयोग को सौंप दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 23, 2022, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.