दिल्ली सरकार ने 1950 नई बसें खरीदने की दी मंजूरी, अब मुफ्त राशन स्कीम 30 सितंबर तक

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:46 PM IST

delhi update news

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक में 1950 नई बसों को खरीदने की मंजूरी दी गई है. दिल्ली में लोगों को मिल रहे मुफ्त राशन योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोगों को प्रशिक्षित और वर्कशॉप आयोजित करेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसला किया है. कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक में 1950 नई बसों को खरीदने की मंजूरी दी गई है. दिल्ली में लोगों को मिल रहे मुफ्त राशन योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोगों को प्रशिक्षित और वर्कशॉप आयोजित करेगी. इसके लिए इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट के साथ करार किया गया है.

कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक में 1950 बसें खरीदने की मंजूरी दी गई है. अभी फिलहाल करीब 7200 बसें हैं. लगभग 4800 बसों के लिए नवीन टेंडर दिए जा रहे हैं. अगले दो-तीन साल के अंदर कई बसें पुरानी हो जाएंगी जिन्हें बदलना पड़ेगा. दिसंबर 2024 तक हमारे पास दिल्ली की सड़कों पर 11,910 बसें होंगी ये दिल्ली की जरूरतों के अनुरूप है.दिल्ली में लगभग 11 - 12 हज़ार बसों की जरूरत है. अब हमारा मकसद है कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम इंटेग्रेटेड कर मॉडर्न करने पर ध्यान दिया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. इसको लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. शुरुआत में लोगों को बीज और जरूरत की चीजों दी जाएंगी. इसके लिए इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट के साथ समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे दो सेक्टर में बांटा जाएगा.एक जो अपने घर की खपत के लिए सब्जी उगाना चाहते हैं और दूसरा जो इसे व्यापार के रूप में देख रहे हैं. इसके पूरी दिल्ली में 1000 से अधिक वर्कशॉप रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पहले वर्ष में 25 हज़ार से अधिक लोगों को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 निशुल्क राशन स्कीम को दिल्ली सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव के विकास करने के लिए दो वर्ष पहले एक स्कीम निकाली थी. इसके अंदर आने वाली परेशानियों को दूर करते हुए अब फैसला किया है कि एक विधानसभा के अंदर जितने भी गांव आते हैं. गांव के कुल बजट को किसी भी तरह से अब खर्च किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.