दिल्ली में बारिश के बाद भी खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 3:31 PM IST

delhi pollution

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 358 दर्ज किया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता के वाद प्रदूषण में सुधार आएगा.

नई दिल्ली : रविवार को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया था. वह अब खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 358 दर्ज हुआ है.

रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली के पूसा में AQI PM 2.5 का स्तर 355 दर्ज हुआ है, लोधी रोड में 349, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 358, एयरपोर्ट T3 में 349 , मथुरा रोड में 352, आयानगर में 332, IIT दिल्ली में 344 दर्ज हुआ है. इसके साथ ही NCR नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 367 और गुरुग्राम में पीएम 2.5 का स्तर 360 रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें : भारत में सबसे अधिक प्रदूषण वाला इलाका बना लोनी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का भी अनुमान जताया है. शनिवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद ही अनुमान जताया जा रहा था कि दिल्ली और NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा. प्रदूषण में भी कमी आ सकती है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. दिल्ली और एनसीआर में दोपहर बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खतरनाक श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें : फिर भीगी दिल्ली, जमकर बरसे बादल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.