"प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल कुंभकरण की नींद सो रहे थे, कोर्ट ने चांटा मारकर जगाया है": अनिल चौधरी

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 2:23 PM IST

Anil Chaudhary started Pol Khol Yatra in Krishna Nagar Delhi

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने कृष्णा नगर (Krishna Nagar) जिले में केन्द्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल यात्रा शुरू की. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता को जहरीला पानी और जहरीली हवा के लिए मजबूर किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) पोल खोल यात्रा के तहत कृष्णा नगर विधानसभा (Krishna Nagar) पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, प्रदेश प्रवक्ता अनुज अत्रे और स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें.

इस मौके पर अनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि

"दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली को शराब की नगरी बनाने में लगी है. दिल्ली सरकार जगह-जगह शराब के ठेके खोलने की तैयारी कर रही है. दिल्ली की जनता जहरीला पानी और जहरीली हवा पीने को मजबूर है. जनता को प्रदूषण (Pollution) से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया. दिल्ली में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का बुरा हाल है. प्रदूषण का ठीकरा किसानों पर फोड़ा जा रहा है. प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल कुंभकरण की नींद सो रहे थे जिन्हें कोर्ट ने चांटा मार के जगाया है".

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी

यह भी पढ़ें - सदर बाजार विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस की 'पोल खोल यात्रा'


अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की आदत है रोने धोने की. इस मौके पर गुरचरन सिंह राजू और अनुज अत्रे का भी कांग्रेस की पोल की खोल यात्रा में सहयोग मिला. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.