दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी क्लासरूम होंगे डिजिटल

author img

By

Published : May 10, 2022, 4:09 PM IST

डिजिटल क्लासरूम को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षकों को डिजिटल क्लासरूम को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. बता दें कि 20 मई तक शिक्षकों को डिजिटल क्लासरूम का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी क्लासरूम अब डिजिटल क्लासरूम में तब्दील होंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी क्लास रूम को चरणबद्ध तरीके से डिजिटल क्लासरूम में तब्दील किया जाएगा. डिजिटल क्लासरूम को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षकों को डिजिटल क्लासरूम को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. बता दें कि 20 मई तक शिक्षकों को डिजिटल क्लासरूम का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.



दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत सभी सेकेंडरी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से डिजिटल बोर्ड क्लास रूम में लगाए जाएंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि डिजिटल बोर्ड को चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस संबंध में निदेशालय के द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है.

बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा डिजिटल बोर्ड को चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के संबंध में जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि 20 मई तक डिजिटल बोर्ड चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें हाई स्कूल से दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद प्रशिक्षित शिक्षक स्कूल के शिक्षकों को डिजिटल बोर्ड को चलाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे.

बता दें कि अभी दिल्ली शिक्षा निदेशालय के स्कूलों में कुछ ही क्लास में डिजिटल बोर्ड लगे हैं. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों घोषणा की थी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में आने वाले समय में डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे कि छात्रों को नवीन तकनीक के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.