ETV Bharat / city

AIIMS ने किया बच्चों के लिए 'दंत स्वच्छता एप' लॉन्च - एम्स ने लॉन्च किया दंत स्वास्थ्य शिक्षा एप

गुरुवार को एम्स में बाल चिकित्सा और दंत चिकित्सा विभाग ने बच्चों के लिए एक दंत स्वास्थ्य शिक्षा एप लॉन्च किया है. इस एप की मदद से बच्चे अपने दांत की सही से देखभाल कर सकते हैं.

App for children
दंत स्वच्छता एप
author img

By

Published : October 14, 2021 at 8:29 PM IST

नई दिल्ली : एम्स में बाल चिकित्सा और दंत चिकित्सा विभाग ने बच्चों को अच्छी मौखिक स्वास्थ्य प्रथाओं को विकसित करने में मदद करने के लिए एक दंत स्वास्थ्य शिक्षा एप लॉन्च किया है. इस एप का नाम 'हेल्दी स्माइल एप' रखा गया है. एम्स के डेंटल विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ कल्पना बंसल ने कहा कि इसकी आवश्यकता महसूस की गई थी, क्योंकि देश में बाल चिकित्सा आबादी में दंत क्षय 40-50 प्रतिशत की सीमा तक प्रचलित पाया गया था.

हेल्दी स्माइल एप एक द्विभाषी ऐप है, जिसे एम्स इंटरम्यूरल रिसर्च ग्रांट के माध्यम से विकसित किया गया है. इसमें प्रेरक गीतों के साथ दो मिनट का म्यूजिकल ब्रशिंग टाइमर, ब्रश करने का वीडियो, दांत को देखभाल की युक्तियां इसके अलावा कई विशेषताएं हैं. साथ ही इस एप में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न भी शामिल हैं.

एम्स में दंत स्वच्छता एप

ब्रश करने की खराब आदतें, गलत खान-पान की आदतें और समय पर दांत की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई है. बचपन और बाद के वर्षों में दंत रोगों को किस तरह खत्म कर सकते हैं. इसकी जानकरी हेल्दी स्माइल एप में दी गई है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ सौन्दर्य ही नहीं सेहत भी बेहतर करता है विटामिन ई

नई दिल्ली : एम्स में बाल चिकित्सा और दंत चिकित्सा विभाग ने बच्चों को अच्छी मौखिक स्वास्थ्य प्रथाओं को विकसित करने में मदद करने के लिए एक दंत स्वास्थ्य शिक्षा एप लॉन्च किया है. इस एप का नाम 'हेल्दी स्माइल एप' रखा गया है. एम्स के डेंटल विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ कल्पना बंसल ने कहा कि इसकी आवश्यकता महसूस की गई थी, क्योंकि देश में बाल चिकित्सा आबादी में दंत क्षय 40-50 प्रतिशत की सीमा तक प्रचलित पाया गया था.

हेल्दी स्माइल एप एक द्विभाषी ऐप है, जिसे एम्स इंटरम्यूरल रिसर्च ग्रांट के माध्यम से विकसित किया गया है. इसमें प्रेरक गीतों के साथ दो मिनट का म्यूजिकल ब्रशिंग टाइमर, ब्रश करने का वीडियो, दांत को देखभाल की युक्तियां इसके अलावा कई विशेषताएं हैं. साथ ही इस एप में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न भी शामिल हैं.

एम्स में दंत स्वच्छता एप

ब्रश करने की खराब आदतें, गलत खान-पान की आदतें और समय पर दांत की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई है. बचपन और बाद के वर्षों में दंत रोगों को किस तरह खत्म कर सकते हैं. इसकी जानकरी हेल्दी स्माइल एप में दी गई है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ सौन्दर्य ही नहीं सेहत भी बेहतर करता है विटामिन ई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.