ये अफगान आर्मी में तैनात कमांडो का बेटा है, इसको नहीं पता पापा जिंदा हैं या नहीं

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:44 PM IST

afghani refugees in India

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में अफगानी लोग प्रभावित हुए हैं. तालिबान के अत्याचारों के डर से बहुत से लोग इधर-उधर दूसरे देशों में रह कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में भी बड़ी संख्या में अफगानी मूल के लोग रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन वो अपने देश के लिए चिंताएं भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के वजह से अफगान के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, जो देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं. वहीं कई परिवारों ने अपनों को भी खोया है. इस कड़ी में दिल्ली के भोगल इलाके में रहने वाले एक परिवार के बच्चों को यह नहीं पता कि उनके पापा जिंदा है या नहीं. दरअसल उनके पापा अफगानी आर्मी में कमांडो में कार्यरत थे. जिनका कोई खोज खबर परिवार को नहीं मिल पाया हैं. वहीं 5 लोगों का यह परिवार जैसे-तैसे अपना जीवन बसर भारत में कर रहा है.

अफगानी मूल के एक युवक मूसब्बीर ने बताया कि उनके पापा अफगानी आर्मी में कमांडो थे. उनके साथ क्या हुआ है हमें नहीं पता. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के हालात काफी खराब है. वहां नेटवर्क नहीं है. लोगों से बात नहीं हो पाती है. हमारे कई रिश्तेदार वहां पर हैं. साथ ही उसने बताया कि हम चाहते हैं कि हमारा देश आजाद हो. वहां से तालिबान चला जाए. इंडिया अफगानिस्तान की मदद करे. इसके अलावा अन्य देश भी मदद करें.

अपनों के लिए चिंतित

मूसब्बीर ने बताया कि हम पहले ही भारत आ गए थे. हमारे परिवार में दो भाई दो बहन और एक मां है, जबकि पापा अफगानी आर्मी में थे. उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मैं और मेरी मां नौकरी करते हैं, जिससे हमारे परिवार का जीवन यापन होता है. हम दिल्ली के भोगल इलाके में रहते हैं. हमारे छोटे भाई-बहन की पढ़ाई यहीं इंडिया में होती है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन में अफगान मूल के बच्चे हुए शामिल, की मदद की अपील

ये भी पढ़ें : अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, बताया आतंकी देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.