आप और कांग्रेस नेता रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के समर्थक : आदेश गुप्ता

author img

By

Published : May 9, 2022, 3:59 PM IST

आदेश गुप्ता ने आप और कांग्रेस नेताओं को रोहिंग्या-बांग्लादेश का समर्थक बताया

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप और कांग्रेस के नेताओं को रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के साथ आतंकवादियों का समर्थक बताया है. उनका आरोप है कि बुलडोजर के आगे लेटने वाले नेताओं को दिल्ली की जनता जल्द ही लिटाने जा रही है.

नई दिल्ली: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली में निगम की कार्रवाई ने विवाद का रूप ले लिया है. सोमवार को शाहीन बाग में हुई कार्रवाई के दौरान बुलडोजर के आगे आप और कांग्रेस नेताओं के लेट कर प्रदर्शन किए जाने पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने न सिर्फ जमकर हमला बोला बल्कि आप और कांग्रेस के नेताओं को रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के साथ आतंकवादियों का समर्थक भी बताया. साथ ही यह भी कहा कि बुलडोजर के आगे लेटने वाले नेताओं को दिल्ली की जनता जल्द ही लिटाने जा रही है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई को सांप्रदायिक चश्मे से न देखा जाए. न ही यह कार्रवाई किसी धर्म और किसी जाति को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक वीडियो जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया कि शाहीन बाग के क्षेत्र में बांग्लादेश से आए हुए लोग रहते हैं. वीडियो के बाद आदेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जब अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम का बुलडोजर शाहीन बाग में चल रहा है. उस समय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता उसके सामने लेटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. दिल्ली के अंदर पांच लाख से ज्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशी आतंक फैला रहे हैं, जो जहांगीरपुरी के क्षेत्र में देखा गया, उसकी पुनरावृत्ति दिल्ली के कई इलाकों में हुई है. इसीलिए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैंने दिल्ली की जनता को एक पत्र सात मई को लिखा था.

रोहिंग्या-बंगलादेशियो के समर्थक आप और कांग्रेस के नेता- आदेश गुप्ता



दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में अपने 62 विधायकों की एक बड़ी बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी विधायकों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बसाने के मद्देनजर सब इंतजाम करें. उन लोगों तक सभी प्रकार की सुविधाएं पहुंचाएं. इन लोगों की पेंशन लगवाएं, आधार कार्ड बनवायें, राशन कार्ड बनवायें. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज शाहीन बाग में चल रहे बुलडोजर के सामने विपक्ष के नेता ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. आप नेता वही दोहरा रहे हैं, जो मनीष सिसोदिया ने इन्हें कहा है. इसलिए आप नेता वहां लेट रहे हैं, जो लोग अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्या द्वारा किए गए अतिक्रमण को बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेट रहे हैं. जनता भी उनको जल्द ही लिटाने वाली है, क्योंकि अतिक्रमण किसी धर्म का नहीं होता है.

दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इनका समर्थन और सहयोग आप और कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, जिससे ज्यादा शर्मनाक और दुखद कुछ नहीं हो सकता. रोहिंग्या बांग्लादेशी जो आतंक फैलाते हैं, जब वे बम फोड़ते हैं तो बम धर्म-जाति नहीं देखता है. न ही यह देखता है कि वह कहां फटेगा, उसे किस पर फटना है. बम फटता है तो उससे सब लोग प्रभावित होते हैं.

आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि मैं आप और कांग्रेस के नेताओं से हाथ जोड़कर कहता हूं कि निगम के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को धर्म से जोड़ कर न देखें न ही इसे किसी जाति और मजहब से जोड़ा जाए. जो आतंकी हैं वह आतंकी ही हैं उसे किसी धर्म का न बनाएं. बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का इस देश की किसी भी चीज के ऊपर कोई हक नहीं है. अतिक्रमण के खिलाफ अगर निगम कार्रवाई कर रहा है, तो उसमें जहांगीरपुरी के क्षेत्र में गुप्ता जी और झा जी के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई हुई है. शाहीन बाग में आप और कांग्रेस नेता रोहिंग्या-बांग्लादेशी आंतकवादियों के समर्थन में आगे आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.