Tajinder Bagga arresting case : आप पर जमकर बरसे आदेश गुप्ता

Tajinder Bagga arresting case : आप पर जमकर बरसे आदेश गुप्ता
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आप पर जमकर हमला बोला है.
नई दिल्ली : बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के 20 घन्टे बाद घर पहुंचने पर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. बीजेपी दिल्ली सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी भी भाजपा पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस के द्वारा चोरी छिपे पंजाब ले जाने की कोशिश पर दिल्ली सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकता और नेता, अरविंद केजरीवाल की तानाशाही और हिटलरशाही सरकार से डरने वाली नहीं है. ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हैं.
तजिंदर पाल सिंह बग्गा के मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस जो भी कह रही है न्यायालय उस पर फैसला लेगा. अगर आप ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी होती तो आप चोरों की तरह गुंडो की तरह तजिंदर सिंह बग्गा के घर आने की जरूरत नहीं करते. आप दिल्ली पुलिस को सूचना देते की तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ यह-यह धारा लगाई है और अरेस्ट कर लेते. आपने ऐसा नहीं किया. केजरीवाल के इशारे पर कहा गया कि उनको सवेरे-सवेरे घसीट कर ले कर आइए. उन्हें पगड़ी भी पहनने का मौका नहीं दीजिए.
पंजाब की जो केजरीवाल की पुलिस है उन्होंने तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता को मारा-पीटा. आप सत्ता के नशे में एक बुजुर्ग के साथ ऐसा कर रहे हैं. आपने अपना चरित्र दिखा दिया. आपने अपना चेहरा दिखा दिया. क्या सत्ता मिलने के बाद आप इस तरीके से पागल हो गए हो. बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करोगे और तजिंदर सिंह बग्गा को पकड़ी तक नहीं पहने दोगे जो सिखों की मुख्य मर्यादा है. कानूनी रूप से हमारी लड़ाई जारी है क्योंकि यह पूरा मामला कोर्ट में है. सड़क पर संघर्ष करेंगे केजरीवाल के डिक्टेटरशिप और तानाशाही से बीजेपी का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है नहीं है और ना पीछे हटने वाला है. ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे और केजरीवाल के इन मंसूबों को नाकाम करेंगे.
आदेश गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में जनता को एक पत्र लिखकर निवेदन कर रहे हैं कि अगर उनके आसपास किसी तरह की बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे घुसपैठिए गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं तो उसकी सूचना हमें दें. हम उस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आगे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधायकों की बैठक बुलाकर उन्हें कहा है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसानेआने के लिए जो जो सरकार की पॉलिसी चल रही है उनको उसके आधार पर पूरी तरीके से उनकी मदद किया जाए.
इसे भी पढ़ें: महाभारत के षड्यंत्र को दिल्ली में दोहराया जा रहा है : आदेश गुप्ता
