दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया को दी स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर बहस करने की चुनौती

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:42 PM IST

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया को चैलेंज किया

गुजरात बीजेपी का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचने वाला था. इसको लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उनके स्वागत किए जाने की बात कही. इस पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी उनके ट्वीट के जवाब में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर खुली बहस करने की चुनौती दे दी.

नई दिल्लीः उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर सीधी बहस करने की चुनौती दी है. दरअसल, आदेश गुप्ता ने सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर चुनौती दी, जिसमें मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आए गुजरात बीजेपी के विधायकों का स्वागत करने की बात कही थी. आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए उप-मुख्यमंत्री को बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहस करने की बात की.

गुजरात बीजेपी का एक 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली पहुंच गया है. यह पूरा डेलिगेशन अगले 2 दिन तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों का न सिर्फ निरीक्षण करेगा बल्कि उन्हें परखेगा भी. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आज अखबारों से जानकारी मिली कि गुजरात बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए दिल्ली आ रहा है. गुजरात बीजेपी की इस टीम का स्वागत है और दिल्ली सरकार के स्कूलों ओर मोहल्ला क्लीनिक्स को दिखाने के लिए आप 5 विधायकों की टीम नियुक्त की गई है. इसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, कुलदीप कुमार और गुलाब सिंह के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की पड़ताल करेगी गुजरात बीजेपी की टीम

वहीं, मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने टैग करते हुए ट्वीट किया कि आप इधर-उधर की बातें मत करो, मैं आपको चैलेंज करता हूं. जगह आपका, समय आपका. हो जाए दिल्ली की बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था पर खुली चर्चा. आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया को सार्वजनिक तौर पर बहस की चुनौती दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.