मायापुरी इलाके में चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:28 PM IST

सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

मायापुरी इलाके के नांगल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की एक सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दुकान की शटर का ताला तोड़ते नजर आ रहा है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके के नांगल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सोमवार की रात एक चोर द्वारा दुकान का शटर खोलने की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में दुकानदार ने मायापुरी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है.

सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि देर रात नशे में धुत एक चोर लोहे की रॉड से एक दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहा है, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाता. चोर पहले दुकान के सामने रखे फूलों के गमलों को एक-एक करके गिराना शुरू करता है फिर रॉड से शटर को खोलने की कोशिश करता है.

चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद

41 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम में क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर 41 कार्टून अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव गुप्ता (26) साल के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के तिगड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है.

दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम लगातार छानबीन कर रही थी. साथ ही शराब आपूर्तिकर्ताओं की पहचान भी की जा रही थी. ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी मुकेश त्यागी ने नारकोटिक्स स्क्वायड इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि पीएस तिगड़ी दक्षिण जिले के क्षेत्र की झुग्गियों के पास अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा के फरीदाबाद से शराब खरीदकर इलाके में बेच दिया करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.