युवक की पिटाई से मौत के मामले का नाबालिग आरोपी हिरासत में

युवक की पिटाई से मौत के मामले का नाबालिग आरोपी हिरासत में
जांच में जुटी पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस को एक्टिवेट कर सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित करने में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से एक खुफिया जानकारी मिली. सूत्रों ने बताया कि राजापुरी में युवक पर हमले के सनसनीखेज मामले का फरार चल रहा एक आरोपी डाबड़ी इलाके में घूम रहा है.
नई दिल्ली : द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पिटाई के बाद हुई युवक की मौत के मामले में फरार चल रहे एक नाबालिग आरोपी को आखिरकार हिरासत में ले लिया है. इसके पास से एक चोरी गयी बाइक भी बरामद की गई है.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 23 अप्रैल की देर शाम तकरीबन 8:30 बजे, पीसीआर कॉल से डाबड़ी थाने की पुलिस को दूसरे इलाके के कुछ युवकों द्वारा भगवती विहार के रहने वाले एक युवक के ऊपर हमला करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित युवक कृष्णा को कुछ युवकों द्वारा पीटे जाने का पता चला, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए डीडीयू हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां से बाद में उसे सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान हॉस्पिटल में युवक की मौत हो गयी थी.
इस मामले में फरार चल रहे नाबालिग आरोपी की पकड़ के लिए एसीपी विजय सिंह की देखरेख में SI नानग राम मीणा, एएसआई रासमुद्दीन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, अश्विनी, संदीप और रवि की टीम का गठन किया गया था. जांच में जुटी पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस को एक्टिवेट कर सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित करने में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से एक खुफिया जानकारी मिली. सूत्रों ने बताया कि राजापुरी में युवक पर हमले के सनसनीखेज मामले का फरार चल रहा एक आरोपी डाबड़ी इलाके में घूम रहा है.
जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर चोरी की बाइक से घूम रहे आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसके नाबालिग होने का पता चला. जांच में इस पर रेप सहित तीन आपराधिक मामलों के होने का पता चला. इस मामले में पुलिस आरोपी को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
