दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया, पांच मोबाइल बरामद बरामद

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:05 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार arrested a snatcher किया है. पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात mobile phone snatching incident को अंजाम देने वाले एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करते हुए करीब 20 मामलों का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेंद्र उर्फ लकी के रूप में हुई है. आरोपी के ऊपर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब पिकपॉकेटिंग के चोरी के 20 मामले बताए जा रहे हैं. आरोपी दिल्ली के विनोद नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी DCP Manoj C ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और पिकपॉकेटिंग के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए AATS की टीम का गठन किया गया. टीम छानबीन कर रही थी इसी बीच टीम को सूचना प्राप्त हुई एक आदत अंकित पॉकेट मार जो आमतौर पर एम्स और सफदरजंग अस्पताल के पास पिकपॉकेटिंग करता है और वह इलाके में आने वाला है. जानकारी के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई अजय गुलिया, एएसआई प्रवीण,हेड कांस्टेबल रविंद्र और हेड कांस्टेबल राकेश को शामिल किया गया.

टीम ने जाल बिछाया और कुछ देर बाद चोरी के मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई तलाशी के दौरान पांच मोबाइल फोन उसके पास से बरामद किए गए जिनमें से एक माल फोन उसने पकड़े जाने से चंद मिनट पहले ही चोरी किया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दूर है और वह अपनी शराब की जरूरतों को पूरा करने के लिए अस्पतालों बाजार और कार्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाकों से पिक पॉकेटिंग करता है. फिलहाल, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.