AATS स्टाफ की टीम ने दो पॉकेटमारों को दबोचा, 5 मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:21 PM IST

Etv BharatAATS स्टाफ की टीम 2 पॉकेटमारों को दबोचा

AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में छीना झपटी और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. AATS स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में छीना झपटी और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील और सोनू के रूप में की गई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि जिले के क्षेत्र में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार क्षेत्र में छानबीन कर रही थी और ऐसे अपराधियों की पहचान की जा रही थी, जो बस स्टॉप पर या भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि 2 हताश पॉकेटमार जो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. वह इलाके में आने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, एसीपी ने AATS स्टाफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अजय गुलिया हेड कांस्टेबल रविंद्र राकेश और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र को शामिल किया गया.

AATS स्टाफ की टीम ने दो पॉकेटमारों को दबोचा

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर से कार चोरी करने वाले दो ऑटोलिफ्टर को AATS ने दबोचा, 3 कार बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने एक जाल बिछाया और दो हताश चोरों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर 5 मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपी सुनील के पास से तीन और सोनू के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए जो चोरी के थे. पूछताछ करने पर पता चला कि वह आदतन चोर है और भीड़भाड़ वाली बसों और बस स्टॉप के अंदर पॉकेटमारी का करते हैं.

AATS स्टाफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के बाद पकड़ा गया शातिर आटोलिफ्टर

साउथ दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच और छानबीन के बाद की है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर चार स्कूटी तीन मोटरसाइकिल बरामद और सात मामलों का खुलासा किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज उर्फ रवि के रूप में की गई है.

50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के बाद पकड़ा गया शातिर आटोलिफ्टर

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम ने छानबीन करते हुए पिछली घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और उनका गहन विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करके ऑटो चोरी की पिछली घटनाओं में इस्तेमाल किए गए तौर-तरीकों की जांच की गई.

टीम ने करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के हमलों की जांच की और आरोपित व्यक्तियों के पीछे और आगे के रास्तों की भी जानकारी हासिल की गई. लगातार छानबीन करने के बाद 4 स्थानों पर 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की अच्छी तरह से जांच करने के बाद आरोपी की पहचान नीरज उर्फ रवि के रूप में हुई. इसके बाद टीम ने गाजियाबाद के लोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी के चार स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद कर ली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.