अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 1:05 PM IST

Police arrested Hamid Ali

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार (Police arrested Hamid Ali) किया है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार (Police arrested Hamid Ali) किया है. बता दें एसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले को लेकर छापेमारी की थी, उस दौरान अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी और उसी दौरान उनके घर से 12 लाख कैश के साथ ही पिस्तौल और बुलेट बरामद हुई थी. अब इसी मामले में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हामिद अली को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीबी के द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार के मामले के जांच के दौरान शुक्रवार को किए गए रेड मामले में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने तीन अलग-अलग FIR दर्ज की है, जहां दो मामले आर्म्स एक्ट को लेकर दर्ज की गई है, तो वहीं एक मामला सरकारी कार्य में बाधा को लेकर दर्ज की गई है. तीनों मामले दक्षिण पूर्व जिले के जामिया नगर थाने में दर्ज की गईं हैं. इसी मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पाटनर हामिद अली (Amanatullah Khan business partner Hamid Ali) को दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी एंटी करप्शन ब्यूरो

बता दें एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले को लेकर छापेमारी की थी. उस दौरान अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी और उसी दौरान उनके घर से 12 लाख कैश के साथ ही पिस्तौल और बुलेट बरामद हुई थी. अब इसी मामले में दक्षिण पूर्वी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हामिद अली को गिरफ्तार (Police arrested Hamid Ali) किया है.

दक्षिण पूर्वी पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के एक मामले में एसीबी के द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई थी. इसी छापेमारी को लेकर 3 अलग-अलग FIR दिल्ली के जामिया नगर थाने में दर्ज की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला FIR जामिया नगर निवासी 54 वर्षीय हामिद अली के खिलाफ दर्ज किया गया है और उनको अर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. उनके घर से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. वहीं दूसरा FIR जोगाबाई निवासी कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक सिद्दीकी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं तीसरा FIR एसीबी के रेड के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर दर्ज की गई है. एसीबी के रेड के दौरान जो लोग इस का विरोध कर रहे थे उनकी पहचान पुलिस कर रही है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 17, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.