दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा डाल रहे हैं उपराज्यपालः सौरभ भारद्वाज

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 12:39 PM IST

सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार की स्थिति एक बार फिर बन गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सीबीआई जांच की सिफारिश और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर जाने से रोकने को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बाेला है. साैरभ भारद्वाज ने कहा कि ये दिल्लीवालों के लिए गर्व की बात है कि मोहल्ला क्लीनिक से लेकर अच्छे स्कूल बनाने में केजरीवाल की भागीदारी रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार की स्थिति एक बार फिर बन गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सीबीआई जांच की सिफारिश और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर जाने से रोकने को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बाेला है. साैरभ भारद्वाज ने कहा कि ये दिल्लीवालों के लिए गर्व की बात है कि मोहल्ला क्लीनिक से लेकर अच्छे स्कूल बनाने में केजरीवाल की भागीदारी रही है.

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर में जाकर विश्व नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल पर चर्चा करने से रोक रहे हैं. यह दिल्ली वालों का बहुत बड़ा अपमान है. नई आबकारी नीति की सीबीआई से जांच की सिफारिश करने पर साैरभ भारद्वाज ने कहा कि इनके पेट में दर्द हो रहा है. इनके लोगों को ठेके के लाइसेंस नहीं द‍िए गए और दिल्ली सरकार को रेवेन्‍यू बंपर आ रहा है. लोग अब 'दुकान' पर नहीं 'ठेका शोरूम' पर शराब लेने जाते हैं.

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बाेला.


आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2016 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार को एक साल हुए थे, तब भी केंद्र सरकार घबराई थी और कोशिश हुई कि केजरीवाल सरकार के काम रोके जाएं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन उपराज्यपाल को प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश मिला और शिंगलु कमेटी बनाकर हमारे 400 फाइलों की जांच हुई लेकिन कुछ नहीं निकला. अब पंजाब की जीत के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से घबराए हुए हैं. देशभर में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से केंद्र सरकार डरी हुई है. आज देश के या किसी राज्य के शिक्षा मंत्री का नाम किसी को नहीं पता होगा, लेकिन दिल्ली के शिक्षा मंत्री का नाम बच्चा बच्चा जानता है. ऐसे उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आज फंसाने की कोशिश हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एलजी के आदेशः केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की हाेगी CBI जांच

केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई की जांच के आदेश दिए गए हैं. हजारों करोड़ों लूटने वाले माल्या, ललित मोदी को केंद्र सरकार ने भगा दिया, उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन मनीष सिसोदिया जैसे आदमी के पीछे अब ये पड़े हैं. हमें यह पहले से पता था, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं कि सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को केंद्र सरकार किसी भी मामले फंसाने की कोशिश करेगी. इनकी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब तक रोका जाए, लेकिन लोग सब देख रहे हैं, ऐसा होने नहीं देंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.