हौज खास विलेज के कब्रिस्तान पर AAP और BJP आमने-सामने, विधायक ने आरोपों को बताया गलत

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 8:17 PM IST

delhi news

हौज खास विलेज में बने कब्रिस्तान को लेकर आप और बीजेपी आमने सामने है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि सोमनाथ भारती DDA की रिज़र्व फारेस्ट की जमीन पर नया कब्रिस्तान बना रहे हैं. वहीं, सोमनाथ भारती का कहना है कि बीजेपी डीडीए की जमीन को हड़पना चाहती है. graveyard of Hauz Khas Village

नई दिल्ली : सोशल मीडिया में इन दिनों हौज खास विलेज में बने कब्रिस्तान को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. आरोप लग रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती DDA की रिजर्व फारेस्ट की जमीन पर नया कब्रिस्तान बना रहे हैं. नई बॉडी को वहां पर दफन किया जा रहा है. यह पूरा विवाद इसी बात को लेकर की शुरू हुआ था.

सबसे पहले स्थानीय बीजेपी नेता शैलेन्द सिंह मोंटी कुछ तस्वीरें लेकर सामने आए. उनका आरोप है कि DDA रिजर्व फारेस्ट की जमीन पर अचानक कुछ लोगों ने बीती 10 सितंबर को शव दफन किया. शैलेन्द सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के कहने पर ऐसा किया गया. क्योंकि सोमनाथ DDA के सदस्य भी हैं.

सिंह ने 2014 की वक्फ बोर्ड की एक चिट्ठी भी दिखाया. उसमें लिखा है कि हौज खास विलेज के कब्रिस्तान पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि पुराने कब्रिस्तान का अतिक्रमण न हटाकर दूसरी जगह नया कब्रिस्तान बनाया गया है.

कब्रिस्तान को लेकर आप और बीजेपी

मुंशी को लेकर अब आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज और नकारते हुए कहा है कि ऐसा वहां पर कुछ नहीं है. वहां पर पहले से ही कब्रिस्तान बना हुआ है, लेकिन जो बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं सबसे ज्यादा तो उन्होंने ही वहां पर जमीन घेर रखी है और अपना होटल भी वहां पर बनाया हुआ है.

वीडियो में जिस लियाकत अली का नाम ले रहे हैं, दरअसल वह उसी गांव के रहने वाले हैं. उनके दादा पुरखों की जमीन भी वही है. उनका कहना है कि जो आरोप बीजेपी नेता लगा रहे हैं वो सरासर गलत हैं. असल में तो खुद उन्होंने वहां पर डीडीए की जमीन को घेर रखा है. अपना मकान बना रखा है. होटल बना रखा है और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. वहां पर पहले से ही कब्रिस्तान हैं. लोग शुरू से ही वहां पर आते जाते रहे हैं. कोई नई चीज वहां पर नहीं बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : हौज खास विलेज पार्किंग में धूल फांक रहीं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग मशीनें

वहीं, आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि भ्रष्टाचार के काम भाजपा के नेता कर रहे हैं और आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाए जा रहे हैं. जो प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की है. वह पूरी तरह से गलत है.

डीडीए की जमीन तो असल में बीजेपी के नेता घेरना चाहते हैं और उन्होंने गिरवी रखी है. वहां पर अपना होटल बना रखा है. तमाम तरह की चोरी और कई अपराधिक मामले भी मोंटी के ऊपर दर्ज हैं. लेकिन हमें तो सिर्फ क्षेत्र का सेवक होने के नाते बीजेपी के नेता यूं ही बदनाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : हौज खास: कॉलोनी में लटक रही BSEL और नेटवर्क केबल की तारें, लोग हो रहे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.