दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिनदहाड़े लूट, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, तलाश जारी

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:29 PM IST

आदर्श नगर इलाके

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसका बैग छीन लिया, जिसमें करीब साडे़ चौंतीस हजार रुपये और उसका मोबाइल भी था. पुलिस चारों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. Robbery in Delhi Adarsh ​​Nagar area

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. लूटपाट जैसी घटनाएं दिनदहाड़े ही बदमाश अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके का सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूटपाट की. बदमाश सीसीटीवी फुटेज में साफ देखे जा रहे हैं. चार की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से भाग गए. Robbery in Delhi Adarsh ​​Nagar area

घटना आदर्श नगर मेन रोड की है, जहां एक व्यक्ति जिनका ऑफिस आजादपुर मंडी के अंदर ही है, वह हर रोज की तरह अपने ऑफिस से मस्जिद वाली गली होते हुए अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से एक व्यक्ति आया, जिसने उन्हें धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी और दूसरे व्यक्ति ने गला दबाकर पीड़ित व्यक्ति से उनका बैग छीन लिया. आजादपुर मंडी के अंदर ऑफिस होने की वजह से हर रोज पैसों का ट्रांजैक्शन होता है तो उनके बैग में करीब साडे़ चौतीस हजार रुपये रखे हुए थे. साथ ही बदमाशों ने पीड़ित से उसका मोबाइल पर भी छीन लिया. जिसके बाद चार की संख्या में आए बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

आदर्श नगर इलाके में दिनदहाड़े लूट

ये भी पढ़ें: कमला मार्केट में पांच मिनट में 15 लाख का डाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

भागते हुए बदमाशों की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महल चंद मिनटों में ही बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे पीड़ित कुछ समझ तक नहीं पाए. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. बदमाशों की तस्वीर साफ तौर पर सीसीटीवी कैमरे में देखी जा सकती है. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक पुलिस चारो की तलाश में लगी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.