अचानक बंद हुआ SIM और खाते से निकल गए 10 लाख रुपये

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 9:01 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मोबाइल इस्तेमाल के दौरान अचानक उसका सिम ब्लॉक हो जाए, तो लापरवाही मत कीजिए. तुरन्त उसके बारे में पता कीजिए, नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि आपके उस मोबाइल नंबर से अटैच बैंक अकाउंट से लाखों रुपये रातों-रात गायब हो जाएं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा उत्तरी जिला के बुराड़ी थाना (Burari police station) की पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉडगिरी (online fraud) करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लगातार 14 दिन के ऑपरेशन के बाद बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली पटना, मुंबई, ईस्ट ठाणे इलाके को खंगालने के बाद इनकी गिरफ्तरी हुई है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी (DCP North Sagar Singh Kalsi) के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान काशिफ अख्तर उर्फ शाहरुख, गौरव कुमार मूसा गौस शेख उर्फ सोनू और मोहम्मद अली के रूप में हुई है. काशिफ जाकिर नगर, ओखला दिल्ली का रहने वाला है. जबकि, गौरव पटना के मोकामा का रहने वाला है. इसके अलावा दो आरोपी मुंबई और पूर्वी ठाणे इलाके के रहने वाले हैं.

एसीपी स्वागत आर पाटिल (ACP Swagat R Patil) की देखरेख में एसएचओ बुराड़ी राजेंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, साइबर सेल के इंचार्ज रोहित सारस्वत की टीम ने इनके पास से तीन लैपटॉप, चार मोबाइल, फर्जी आईडी और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार बुराड़ी थाना इलाके के रहने वाले एक शख्स का पहले मोबाइल नंबर का सिम ब्लॉक हो गया और उसके बाद पता चला कि जिस अकाउंट से उसका नंबर लिंक था, उसका नेट बैंकिंग पासवर्ड मेल पर जनरेट किया जा रहा है. जब वह तुरंत अपने बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके अकाउंट से 10 लाख अलग-अलग तीन अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं. वे अकाउंट बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इसे भी: संसद पर खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील, दिल्ली पुलिस अलर्ट

आगे पता करने पर जानकारी मिली कि उनका नंबर का सिम किसी दूसरे शख्स ने लक्ष्मी नगर इलाके से इशू करवा लिया है. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की छानबीन शुरू की. जिस कंपनी का मोबाइल नंबर था वहां और बैंक से पुलिस ने डिटेल निकालना शुरू किया और आगे जांच करती हुई पुलिस टीम इस ठगों के तक पहुंचने में कामयाब रही.

पता चला कि अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर (amount transfer) होने के बाद एटीएम से कैश को विड्रॉल कर लिया गया. पुलिस टीम ने इसमें टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर भी कई सारे क्लू निकाले और सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली. सबसे पहले पुलिस ने काशिफ अख्तर उर्फ शाहरुख की पहचान की, जो लक्ष्मी नगर इलाके से पीड़ित का मोबाइल नंबर का सिम इशू करवाया था. उसे पुलिस ने ओखला इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया. उसके पास से फर्जी वोटर आईडी पीड़ित का बरामद किया गया. उससे पूछताछ हुई तो फिर इस मामले में आगे फिर तीनों आरोपी को भी बिहार के पटना और फिर उसके बाद महाराष्ट्र के मुंबई और ईस्ट ठाणे से गिरफ्तार किया गया. यह लोग और कितने वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इन सब के बारे में पुलिस टीम में आगे की पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.