ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजलान एनर्जी के चेयरमैन तुलसी तांती का निधन

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:15 PM IST

सुजलान एनर्जी के संस्थापक चेयरमैन तुलसी तांती

ऊर्जा क्षेत्र में सुजलान एनर्जी (Suzlan Energy) एक जाना-माना नाम है, जिसक संस्थापक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तुलसी तांती (Suzlan Energy Chairman Tulsi Tanti) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. 64 वर्षीय कारोबारी अहमदाबाद से पुणे जा रहे थे.

नई दिल्ली: ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सुजलान एनर्जी (Suzlan Energy) के संस्थापक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तुलसी तांती (Tulsi Tanti) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. वह 64 वर्ष के थे. कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि तांती (Suzlan Energy Chairman Tulsi Tanti) शनिवार शाम को अहमदाबाद से पुणे की यात्रा पर थे और उसी दौरान उनकी हृदय गति रुक गई. उनके परिवार में बेटी निधि और बेटा प्रणव हैं. कंपनी ने शेयर बाजारों को तांती के असामयिक निधन की सूचना दी है.

कंपनी ने कहा कि 'इस मुश्किल समय में अनुभवी निदेशक मंडल और वरिष्ठ प्रबंधन टीम तांती की विरासत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.' सुजलान एनर्जी इस समय राइट्स इश्यू के जरिये 1,200 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की तैयारियों में लगी हुई है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि तांती राइट्स इश्यू से संबंधित मसलों पर कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद अहमदाबाद से पुणे स्थित अपने घर लौट रहे थे.

पढ़ें: चिप आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग से कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

उसी समय रास्ते में उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनके हृदय गति रुक गई. तांती को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का दिग्गज कारोबारी माना जाता था. उन्होंने वर्ष 1995 में सुजलान एनर्जी की स्थापना के साथ भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कदम जमाए. इसके विस्तार के लिए उन्होंने एक नया कारोबारी मॉडल अपनाया, जिसमें कंपनियों को हरित ऊर्जा विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.

उनके मार्गदर्शन में सुजलान एनर्जी ने भारत के अलावा यूरोपीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. जर्मनी, नीदरलैंड्स, डेनमार्क में भी कंपनी के शोध एवं विकास केंद्र मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तांती के निधन पर शोक जताते हुए, उन्हें अपने क्षेत्र का पथ-प्रदर्शक बताया. प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘तुलसी तांती एक पथ-प्रदर्शक कारोबारी दिग्गज थे, जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और टिकाऊ विकास की दिशा में देश के प्रयासों को मजबूती दी.’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने शोक संदेश में कहा कि तांती ने भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति की अगुवाई की. रीन्यू पावर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अग्रदूत थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Oct 2, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.