लगातार तीसरे दिन रुपये में गिरावट, 19 पैसे लुढ़ककर 80.98 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खिसका

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:13 PM IST

Indian Rupee falls 19 paise against US dollar

लगातार तीसरे दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गई. शुक्रवार को रुपया 19 पैसे गिरकर 80.98 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ (Rupee falls 19 paise).

मुंबई : विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के लगातार मजबूत बने रहने और निवेशकों के बीच जोखिम से दूर रहने की प्रवृत्ति हावी रहने से शुक्रवार को रुपया 19 पैसे गिरकर 80.98 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ (rupee slumped 19 paise). अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया डॉलर के आगे पहली बार 81 रुपये का स्तर भी पार कर गया. एक समय रुपया 81.23 के स्तर तक लुढ़क गया था.

हालांकि बाद में रुपये की स्थिति थोड़ी सुधरी और कारोबार के अंत में यह 80.98 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में 19 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

गुरुवार को रुपया एक ही दिन में 83 पैसे का गोता लगाते हुए 80.79 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर रहा था. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गई. इन तीन दिनों में रुपये की कीमत 124 पैसे प्रति डॉलर तक गिर चुकी है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि यूक्रेन में हालात बिगड़ने की आशंका और अमेरिका एवं ब्रिटेन में ब्याज दरें बढ़ाए जाने से रुपये पर दबाव बढ़ा है. इसके अलावा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की स्थिति मजबूत होने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहने से भी रुपया दबाव में आया है.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत चढ़कर 112.15 पर पहुंच गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, 'इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार नए निचले स्तर की तरफ बढ़ा है. हालांकि दुनिया की अधिकतर मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले दबाव का रुख बना हुआ है.'

सोमैया ने कहा, 'हमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 80.40 और 81.20 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है.' घरेलू मोर्चे पर शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का जोर रहा है और दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का सेंसेक्स 1,020.80 अंक का गोता लगाते हुए 58,098.92 अंक पर आ गया. वहीं एनएसई का निफ्टी भी 302.45 अंक की भारी गिरावट के साथ 17,327.35 अंक पर खिसक गया.

घरेलू बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशक भी बिकवाल बने हुए हैं. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 2,509.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.98 प्रतिशत गिरकर 88.67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपया निम्‍नतम स्‍तर पर, पहली बार 81 का स्‍तर पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.