पीएम मोदी ने सुजुकी मोटर के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की

author img

By

Published : May 23, 2022, 1:29 PM IST

Updated : May 23, 2022, 5:53 PM IST

Modi meets Osamu Suzuki Advisor Suzuki Motor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान में हैं. इस बीच उन्होंने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी और एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख नोबुहिरो एंडो से भेंट की.

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की और भारत में निवेश, नवाचार, इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और पुनर्चक्रण केंद्रों को लेकर अवसरों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी के साथ एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मोटर वाहन उद्योग में सुजुकी की परिवर्तनकारी भूमिका की सराहना की.'

बागची ने कहा, 'उन्होंने भारत में निवेश, नवाचार, ईवी विनिर्माण, पुनर्चक्रण केंद्रों के अवसरों पर चर्चा की.' प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान में हैं. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इस साल मार्च में घोषणा की था कि वह गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के स्थानीय विनिर्माण के लिए 2026 तक लगभग 150 अरब येन (लगभग 10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने एनईसी प्रमुख से भेंट की

प्रधानमंत्री जापानी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख नोबुहिरो एंडो से भी मुलाकात की. इस भेंट के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मोदी ने ‘भारत में हो रहे सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने डिजिटल शिक्षा, फिनटेक, अवसंरचना और लॉजिस्टिक नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में अवसरों के बारे में बात की.

Last Updated :May 23, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.