सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ₹2.32 लाख करोड़ बढ़ा

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:55 PM IST

सेंसेक्स

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,32,800.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं.

नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,32,800.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 93,823.76 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,170.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 76,200.46 करोड़ रुपये के उछाल से 14,55,687.69 करोड़ रुपये रहा.

इस दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 24,857.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,107.12 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 12,913.91 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,66,940.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,881.09 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,210.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,403.24 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,388.37 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 5,310.14 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,08,479.47 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 1,410.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,91,841.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- ये 10 बैंक फेस्टिव सीजन में दे रहे सस्ता होम लोन, जानें किसका ऑफर सबसे बढ़िया

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का बाजार पूंजीकरण 14,614.46 करोड़ रुपये घटकर 6,20,362.58 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक के मूल्यांकन में 11,697.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,83,866.29 करोड़ रुपये रहा.

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रहीं उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.