जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.3 फीसद बढ़ा : सरकारी आंकड़े

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:53 PM IST

Industrial Production

जनवरी 2022 में औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 1.3 फीसद की दर से बढ़ा है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े में दी गई.

नई दिल्ली : जनवरी 2022 में औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 1.3 फीसद की दर से बढ़ा है. शुक्रवार को सरकारी आंकड़ों में बताया गया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से खनन और विनिर्माण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण हुई है. जनवरी 2021 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 0.6 फीसद की गिरावट आई थी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 में खनन क्षेत्र में 2.4 फीसद की दर्ज की गई गिरावट के मुकाबले जनवरी 2022 में 2.8 फीसद की वृद्धि हुई.

विनिर्माण क्षेत्र में जनवरी 2022 के दौरान 1.1 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने इसमें 0.9 फीसद की गिरावट आई थी. हालांकि, बिजली उत्पादन में जनवरी 2022 में 0.9 फीसद की गिरावट आई जबकि जनवरी 2021 में 5.5 फीसद का विस्तार हुआ था. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में, आईआईपी की वृद्धि दर 13.7 फीसद रही, जबकि वर्ष 2020-21 की समान अवधि में इसमें 12 फीसद की गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें - रूस-यूक्रेन के बीच जंग से स्टील की कीमतें प्रति टन 5,000 रुपये बढ़ीं

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.