hindi
HOME/ BUSINESS/ BUSINESS NEWS/STOCK MARKET UPDATES
    etv comment image
    .

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया


    Published: Mar 22, 2022, 12:01 PM
    etv comment image

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया


    Published: Mar 22, 2022, 12:01 PM

    तेल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर उपजी चिंताओं के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों के नुकसान में जाने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया.

    मुंबई: तेल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर उपजी चिंताओं के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों के नुकसान में जाने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 221.35 अंक की गिरावट के साथ 57,071.14 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 54.9 अंक टूटकर 17,062.70 पर आ गया.

    सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे. वहीं टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा पॉवर ग्रिड के शेयर हरे निशान में थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,292.49 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ था.

    ये भी पढ़ें- नए विमान की खरीद के लिए टाटा की एयरबस से बातचीत

    इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.14 फीसदी बढ़कर 118.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

    (पीटीआई-भाषा)

    .
    ETV
    Loading...