गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर : प्रेम प्रसंग में पति-पत्नी और बेटी की हत्या

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 10:46 AM IST

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक ही परिवार के 3 लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से गला काट कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिय़ा है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गामा निषाद (42 वर्ष), उनकी पत्नी संजू निषाद (38 वर्ष) और बेटी प्रीति के रूप में हुई है. जघन्य घटना उस समय हुई जब गामा अपने भाई रमा निषाद की बेटी की शादी में जा रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आलोक पासवान के रूप में हुई है और उससे पूछताछ जारी है. आलोक उस आदमी की बेटी के साथ प्रेम संबंध बनाना चाहता था. हालांकि, जब उसने (गामा) मना कर दिया, तब वारदात हुई. अभी जांच चल रही है और जांच के बाद ही चीजें ज्यादा स्पष्ट हो जाएंगी.

पुलिस ने कहा कि अपराध में फावड़े का इस्तेमाल किया गया था, टाडा और गोरखपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक अखिल कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना रायगंज इलाके के बांग्ला चौक स्थित उनके घर से महज 800 मीटर की दूरी पर हुई. जब तीनों जा रहे थे तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से उनका गला काट दिया. गामा के बेटे अच्छेलाल ने कार्यक्रम में पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता चुना था, इसलिए वह वहां से बच निकला. जबकि गामा का दूसरा बेटा दूसरे शहर में काम करता है. यूपी पुलिस ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'खोराबार तिहरे हत्याकांड में फावड़े का इस्तेमाल किया गया था. यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर (वीडियो)
यह भी पढ़ें-प्रयागराज में घर से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद, हत्या की आशंका
Last Updated :Apr 26, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.